सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

आगरा-सट्टे की खाईबाज़ी में लिप्त 14 सटोरिये गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल व सट्टा पर्चियां बरामद

by morning on | 2025-06-02 16:00:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 117


आगरा-सट्टे की खाईबाज़ी में लिप्त 14 सटोरिये गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल व सट्टा पर्चियां बरामद

Morning City

सट्टे की खाईबाज़ी में लिप्त 14 सटोरिये गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल व सट्टा पर्चियां बरामद

आगरा। कमिश्नरेट पुलिस ने जुए और सट्टे के खिलाफ सख्त अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रकाबगंज क्षेत्र में संगठित तरीके से हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खाईबाज़ी कर रहे 14 सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देशन व डीसीपी नगर के पर्यवेक्षण में 1/2 जून की रात्रि थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने एसआर गली स्थित एक मकान पर छापा मारा, जहां ये सभी आरोपी सट्टे की खाईबाज़ी में लगे हुए थे। पुलिस ने मौके से 53,980 रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, 53 सट्टा पर्चियां और चार पेन बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना रकाबगंज पर जुआ अधिनियम की धारा 3/4 तथा धारा 112 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में उदय प्रताप तोमर, चंद्र प्रकाश, योगेंद्र सिंह, सोनू शर्मा, रामू, योगेश, नितिन, शैलेन्द्र सिंह, शब्बीर, डेनियल, साहिल, गब्बर, अशोक कुमार और शहंशाह शामिल हैं, जो रकाबगंज, सदर बाजार, नामनेर और ईदगाह क्षेत्र के निवासी हैं। ये सभी मिलकर एक संगठित नेटवर्क के जरिए मोहल्लों में सट्टा संचालित कर रहे थे। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने किया, जिनके साथ उ0नि0 शिवेंद्र सिंह व उ0नि0 रजनीश कुमार सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment