सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य समस्या

मैनपुरी-परोंख में एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

by morning on | 2025-06-02 16:08:27

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 75


मैनपुरी-परोंख में एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

फोटो परिचय- गांव में खराब पड़े हैंडपंप।

Morning City

- आधा दर्जन से ज्यादा हैंडपंप खराब, पानी की टंकी दो साल से बद


- ग्राम प्रधान ने हैंडपंप रीबोर और मरम्मत के लिए निकाले रुपए कर लिए गबन


मैनपुरी। जनपद में एक ग्राम पंचायत ऐसी भी है जहां पर ग्रामीण इस भीषण गर्मी में एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है। गांव में आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप खराब पड़े हुए है। गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनवाई गई पानी की टंकी दो साल से बंद पड़ी है। ऐसी स्थिती में ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान रहते है। हैंडपंप खराब होने के पीछे कहीं न कहीं ग्राम प्रधान भी जिम्मेदार है। ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप रीबोर और मरम्मत के लिए आए रुपए को ग्राम प्रधान ने गबन कर लिया है।
मैनपुरी विकास खंड की ग्राम पंचायत परोंख में ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हुए है। हैंडपंप लगे होने के बाद भी ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ पा रहीं है। क्यो कि गांव परोंख में आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप राजनीति का शिकार होकर खराब पड़े हुए है। यह हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़े है। किसी के द्वारा इन्हे ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई गई। ग्रामीण अगर किसी हैंडपंप को ठीक कराने के लिए प्रधान के घर जाते है तो उन्हे दुत्कार कर भगा दिया जाता है। जो हैंडपंप खराब पड़े है इनपर प्रधानी चुनाव की रंजिश हाबी है।

पानी की टंकी कभी चलती ही नहीं
गांव परोंख में करीब तीन साल पहले जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, जिसके तहत पूरे गांव में पानी की पाइप लाइन डाली गई थी, लेकिन इस टंकी का लाभ परोंख के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। यह टंकी पिछले दो साल से खराब पड़ी हुई है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया।

हिटलरशाही से चल रहीं गांव की प्रधानी
ग्रामीण डॉ. अमृत सिंह चौहान बताते है कि गांव की प्रधानी हिटलरशाही से चल रहीं है। ग्राम प्रधान का मतलब शून्य हैं, जो भी फैसले लेना है वह ग्राम प्रधान के पति पृथ्वीराज चौहान को लेने होते है। जो प्रधानी कार्यकाल गुंडागर्दी से चला रहे है। प्रधानी के चुनाव के समय जो ग्रामीण दूसरे प्रत्याशी के साथ घूमता था वह ग्रामीण प्रधान के घर के सामने से भी नहीं गुजर सकता है।

क्या बोले डीपीआरओ मैनपुरी
गांव परोंख में हैंडपंप खराब होने के मामले की जानकारी नहीं हैं, बीडीओ मैनपुरी को निर्देश देकर हैंडपंपों को ठीक कराया जाएगा, पानी के टंकी को भी ठीक कराया जाएगा, टंकी के बारे में पता किया जाएगा कि आखिर क्यो बंद हो जाती है।- अवधेश सिंह, डीपीआरओ मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment