सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

कुरावली-जमीनी रंजिश में महिला की गोली मारकर हत्या

by morning on | 2025-06-02 16:15:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 148


कुरावली-जमीनी रंजिश में महिला की गोली मारकर हत्या


फोटो परिचय-पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद परिजन व इंसेट में मृतका रीना का फाइल फोटो।

Morning City


- पुलिस ने हत्यारोपी जेल भेजा, चार दिन बाद आनी थी बेटी की बरात


कुरावली/मैनपुरी। थाना क्षेत्र के गांव जखौआ में रविवार की रात्रि दो बजे करीब घर के कमरे में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे रिश्ते की देवरानी से जमीनी विवाद में दो माह पहले हुई मारपीट को वजह बताया गया है। पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज करते हुए गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया है। मृतका की बेटी की सात जून को बरात आनी है। शादी वाले घर में मातम पसर गया है।
थाना क्षेत्र के गांव जखौआ निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि उनकी मां रीना देवी और बहन घर में बने कमरे में सो रही थीं। तभी रिश्ते के बाबा रुकुम सिंह, जो कि पड़ोस में ही रहते हैं। उनके बेटे मुनेंद्र की पत्नी सपना के भाई संगम निवासी तौसईया किसानन, जसरथपुर, एटा ने मां रीना देवी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। फायर की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए। मौके पर ही संगम को मय तमंचा पकड़ लिया। अरविंद के अनुसार ने दो माह पहले छह बीघा जमीन को लेकर मां रीना देवी से सपना की मारपीट की घटना हुई थी। उसने तभी एलान किया था कि भाई को बुलाकर हत्या करा देगी। आरोप है कि इसी रंजिश में रविवार को सपना ने अपने भाई संगम और उसके दो अज्ञात साथियों को रविवार अपने घर बुला लिया था। तय प्लान के अनुसार रिश्ते के बाबा रुकुम सिंह उनके बेटे मुनेंद्र, जयपाल, इंद्रजीत उर्फ मीटू और सपना ने छत के रास्ते संगम को घर में घुसाया और हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला।

कोतवाली में बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा
मृतका रीना देवी के बेटे अरविंद की तहरीर पर कुरावली थाने में रुकुम सिंह उनके बेटे मुनेंद्र, जयपाल, इंद्रजीत उर्फ मीटू और सपना और उसके भाई संगम पर केस दर्ज किया है। संगम को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बेटी के हाथ पीले करने से पहले उठी मां की अर्थी
मृतका रीना देवी के पति किसान महेश चंद्र ने बताया कि उनके परिवार में दो बेटे प्रदीप और अरविंद के अलावा तीसरी बेटी मुस्कान है। 30 मई को मुस्कान की शादी की गांव में दावत की थी। सात जून को बेटी की बरात आनी है। इस घटना से शादी वाले घर में मातम पसर गया है। पत्नी रीना का अरमान था कि वह इकलौती बेटी के खुशी से हाथ पीले करेगी। मगर, बेटी की शादी से पहले ही उनकी हत्यारों ने अर्थी उठा दी।

गांव में हुई जगार, दौड़ी पुलिस, पसरा मातम
इस घटना के बाद देर रात दो बजे के करीब ही गांव में चीख पुकार मच गई। सूचना पर देर रात को ही कुरावली थाना पुलिस, कुरावली सीओ सहित अन्य फोर्स मौके पर पहुंच गया। श्वान दल और एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए। इधर, गांव में इस घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है। दोपहर बाद शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा।

क्या बोले सीओ कुरावली
सीओ कुरावली सच्चिदानंद ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपी संगम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment