सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य मौसम

मैनपुरी-आसमान में छाए रहे काले बादल, मौसम हुआ सुहावना

by morning on | 2025-06-03 16:17:49

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 44


मैनपुरी-आसमान में छाए रहे काले बादल, मौसम हुआ सुहावना

फोटो परिचय- 01- सांकेतिक तस्वीर

Morning City

- कुछ इलाकाओं में बारिश भी हुई, लोगो को गर्मी से मिली राहत


मैनपुरी। मंगलवार को जनपद के मौसम ने एक बार फिर करबट ले ली है। सोमवार की शाम से ही मौसम बदलना शुरु हो गया था, सोमवार की देर शांय से ही आसमान में काले बादल छाना शुरु हो गए थें, जनपद के कुछ इलाकाओं में हल्की बूंदाबादी भी हुई। मंगलवार को जैसे ही सुबह हुई आसमान में काली घटाएं छा गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। लोगो को भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिल गई। जनपद का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया, जिससे आने वाले दिनो में भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
मंगलवार को सुबह लोग जब सोकर जगे, तब आसमान में काली घटाएं छाई हुई थी, इन घटाओं को देखकर लग रहा था कि बारिश तेज होगी, लेकिन जनपद के कुछ इलाको में बारिश हो गई, लेकिन आसमान में काली घटाएं छाने से लोगो को गर्मी से राहत मिल गई। वहीं सोमवार को तेज धूप खिलने से भीषण गर्मी ने लोगो की जान ही निकाल दी थी, लेकिन शाम होते ही लोगो को गर्मी से निजात मिलना शुरु हो गया था, मौसम का यह क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। जनपद में मंगलवार को करीब 10.30 बजे बारिश शुरु हो गई, लेकिन यह बारिश कुछ ही इलाकाओं में हुई।

काली घटाओं के बीच हवाएं भी चलीं
मंगलवार को सुबह लोग जब सोकर जागे तब आसमान में काली घटाएं छाई हुई थी, लोग उम्मीद लगाए थें कि बारिश होगी लेकिन बारिश कुछ ही जगहो पर हुई, आसमान में काली घटाएं छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के पास रिकॉर्ड किया गया।

नौतपा की गर्मी ने जान ही निकाल दी थी
जनपद में नौतपा के दिनो में पड़ी भीषण गर्मी ने लोगो की जान ही निकाल दी थी, नौतपा के दिनों में बारिश भी हुई, लेकिन बारिश के बीच उमस भरी गर्मी से लोगो का दम घुट रहा था। मंगलवार को मौसम के करवट लेने से आने वाले दिनों में राहत की संभावना वनी हुई है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment