सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

करहल-पानी की टंकी बनीं शोपीस, भ्रष्टाचार की शिकार हुई योजना

by morning on | 2025-06-03 16:24:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 67


करहल-पानी की टंकी बनीं शोपीस, भ्रष्टाचार की शिकार हुई योजना

फोटो परिचय-गांव में बनी शोपीस पानी की टंकी

Morning City

- ग्रामीणों को नहीं मिल सका स्वच्छ पेयजल, सप्लाई अधर में लटकी

मैनपुरी/करहल। विकास खंड क्षेत्र व किशनी तहसील क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत पलिया के मजरा खुर्थनिया, वोझी, मढ़इया, कुआं, नगला बरी और अनूपपुर में जलापूर्ति का लक्ष्य रखा गया था, 218.89 लाख रुपये की लागत से इस परियोजना की शुरुआत होनी थी, लेकिन दो साल बीतने के बाद भी परियोजना का शेष कार्य कार्यदाई संस्था के ठेकेदार पूरा नहीं करवा सके, नतीजतन लोग आज भी स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए तरस रहे हैं।
ज्ञात हो कि जल जीवन मिशन योजना के तहत लगभग 2100 लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना था, घरों में कनेक्शन दिए जाने थे, लेकिन अब तक कई घरों में टोंटी तक नहीं लगाई गई। लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह योजना आज तक निर्माण कार्य शुरू न होने के कारण लम्बे से समयांतराल तक अधूरी पड़ी न जाने कब कार्य पूर्ण किया जाएगा, कबतब स्वच्छ पेयजल की योजना का जनमानस लाभ उठा सके। वहां के कर्मचारी का यहां तक कहना है कि ठेकेदार बगैर मजदूरी दिए ही पर फुर्र हो जाते हैं।

क्या बोले अधिशाषी अभियंता जल निगम
ग्राम पंचायत पलिया में पानी की टंकी बंद होने के बारे में जानकारी नहीं हैं, इसकी जानकारी कराकर टंकी को चालू कराया जाएगा, पानी को लेकर किसी भी ग्रामीण को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।- अंकित कुमार, अधिशाषी अभियंता जल निगम मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment