सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

भोगांव-फांसी पर लटका मिला युवक का शव

by morning on | 2025-06-03 16:29:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 62


भोगांव-फांसी पर लटका मिला युवक का शव

फोटो परिचय-कुलदीप का फाइल फोटो

Morning City

- पुलिस जांच में लगी, शव पोस्टमार्टम को भेजा


भोगांव/मैनपुरी। युवक ने अज्ञात कारणों से खेत में खड़े पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनो मे कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना के ग्राम नगला मुकन्द निबासी 19 बर्षीय कुलदीप कुमार लोधी राजपूत पुत्र कप्तान सिंह ने अज्ञात कारणों से ग्राम अरम सराय निबासी पूर्व प्रधान आदेश सिंह के खेत मे स्थित पेड़ पर बीती रात्रि में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली प्रातः होने पर जब परिजनों देखा तो कुलदीप घर पर मौजूद नही था जब परिजनों ने तलाश किया तो कुलदीप का शव पेड़ पर लटका मिला जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आबश्यक लिखापड़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजबाया है। कुलदीप के पिता की एक साल पूर्व मृत्यु हो चुकी है।

भाई के पास नौकरी करने चला जाता था
मृतक का भाई अहमदाबाद में किसी प्राइवेट कम्पनी में नोकरी करता है। कभी कभी उसी कम्पनी में नोकरी करने चला जाता था कुलदीप के फांसी लगाने के कारणो की अभी तक जानकारी नही हो सकी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment