सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

हाथरस-तरफरा रोड पर पेपर कप फैक्ट्री में लगी भीषण आग: लाखों का नुकसान

by morning on | 2025-06-03 16:54:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 83


 हाथरस-तरफरा रोड पर पेपर कप फैक्ट्री में लगी भीषण आग: लाखों का नुकसान

फोटो -फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए जुटे दमकल कर्मी 

Morning City

तरफरा रोड पर पेपर कप फैक्ट्री में लगी भीषण आग: लाखों का नुकसान


 हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के तरफरा रोड स्थित एक डिस्पोजल ग्लास बनाने की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग जाने से क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया।आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई है। फायर कर्मी आग पर काबू पाने जुटे हुए हैं, स्थानीय लोगों की भी मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई है। वही अग्निकांड में लाखों के नुकसान की आशंकाएं जताई जा रही हैं।।     बताया जाता है आज शहर के गुडिहाई बाजार निवासी बांके बिहारी वार्ष्णेय पुत्र बनवारी लाल  वार्ष्णेय की कोतवाली सदर क्षेत्र के तरफरा रोड पर ओम पेपर इंडस्ट्रीज के नाम से गत्ता की फैक्ट्री है और डिस्पोजल ग्लास एवं गत्ता से संबंधित रॉ मैटेरियल बनाया जाता है तथा उक्त फैक्ट्री में आज शाम अचानक भीषण आग लग जाने से क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया। आग लगने की खबर से मौके पर जहां क्षेत्रीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई और दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहे थे।उक्त फैक्ट्री में आग की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम सदर तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी आदि दलबल सहित पहुंच गए। वहीं आशंकाएं जताई जा रही है कि फैक्ट्री में आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगना हो सकता है तथा फैक्ट्री में लगी आग से फैक्ट्री में रखा सारा मटेरियल जलकर राख हो गया और लाखों रुपए के नुकसान की संभावनाएं जताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी जुटे हुए थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment