सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

भोगांव-ससुरालियों ने बच्चा छीनकर महिला को घर से निकाला

by morning on | 2025-06-04 16:30:12

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 88


भोगांव-ससुरालियों ने बच्चा छीनकर महिला को घर से निकाला

फोटो परिचय-पीडित महिला सुधा थाना कोतवाली मे अपनी गुहार लगाती हुई

Morning City

- महिला ने पुलिस से लगाई गुहार, नहीं मिला बेवस महिला को न्याय


भोगांव/मैनपुरी। साहब, मुझे मेरे पति एंव ससुरालीजनो ने मेरा अवोध बच्चा छीनकर मारपीट कर घर से निकाल दिया है। साहब मै अपने बच्चे के बिना जिन्दा नही रह पाऊंगी। मेरा बच्चा मुझे दिलवा दो। यह गुहार बुधवार को थाना कोतवाली पहुची एक महिला ने रोते हुये लगाई, महिला थाना कोतवाली मे रोती रही लेकिन पुलिस का दिल नही पसीजा।
थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी सुधा पत्नी महेश अपने पिता के साथ बुधवार को थाना कोतबाली पहुचंकर थाना पुलिस से गुहार लगाते हुये कहा कि उसकी काफी समय से तवियत खराब चल रही है ससुरालीजन न तो उसका इलाज करवा रहे है बल्कि आये दिन शारीरिक एंव मानसिक उत्पीडन कर रहे है। विगत दिनो उसकी तबियत खराब होने पर बह अपने भाई के साथ मायके चली गई थी जहां मायके बालो ने उसका इलाज करवाया जब बह बापस लौटकर ससुराल पहुची तांे ससुरालीजनो ने उसके साथ मारपीट करते हुये उसें घर से निकाल दिया तथा उसे आभूषण भी नही दिये और उसके 9 माह के बेटे को भी छीन लिया। बेचारी सुधा थाने मे गुहार लगाती रही और पुलिस सुनती रही लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस महिला का बच्चा नही दिलवा सकी थी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment