सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

आगरा-ताज सुरक्षा पुलिस ने ईमानदारी और तत्परता से लौटाया पर्यटकों का खोया सामान वहीं बिछड़े बुजुर्ग को परिजनों से मिलाया

by morning on | 2025-06-04 16:53:43

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 57


आगरा-ताज सुरक्षा पुलिस ने ईमानदारी और तत्परता से लौटाया पर्यटकों का खोया सामान वहीं बिछड़े बुजुर्ग को परिजनों से मिलाया

Morning City

ताज सुरक्षा पुलिस ने ईमानदारी और तत्परता से लौटाया पर्यटकों का खोया सामान वहीं बिछड़े बुजुर्ग को परिजनों से मिलाया

आगरा। ताजमहल के पश्चिमी गेट पर मंगलवार का दिन ताज सुरक्षा पुलिस की सजगता, ईमानदारी और मानवीय संवेदनाओं का जीवंत उदाहरण बना। मध्य प्रदेश के इटारसी से आए पर्यटक विनोद कुमार अपनी पत्नी कुसुम और बच्चों के साथ ताजमहल दर्शन को पहुंचे थे। नीम तिराहा बैरियर से पहले शीतल पेयजल केंद्र के पास बच्चों को पानी पिलाने के दौरान कुसुम ने अपना पर्स पास की बेंच पर रख दिया और भूलवश वहीं छोड़कर ताजमहल में प्रवेश कर गईं। पर्स में दो मोबाइल फोन, 5000 नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। उसी दौरान ताज सुरक्षा पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम को बेंच पर लावारिस हालत में पड़ा पर्स दिखाई दिया जिसे उन्होंने तुरंत अपने कब्जे में लेकर निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी के निर्देशन में पर्यटक की खोज शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, रेडियो अनाउंसमेंट कराया गया और मात्र आधे घंटे में संबंधित पर्यटक को खोजकर पर्स सत्यापन के बाद लौटा दिया गया। सामान को ज्यों का त्यों पाकर पर्यटक परिवार बेहद भावुक हो गया और आगरा पुलिस की तत्परता के लिए आभार प्रकट किया।

वहीं ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास भोपाल से आए 70 वर्षीय बद्री प्रसाद साहू अपने परिवार से बिछड़ गए थे। ताजमहल दर्शन के बाद बाहर आते समय अचानक परिजनों की नजरों से ओझल हो गए। बेटे विनोद कुमार ने जब दो घंटे की तलाश के बाद सफलता नहीं मिली, तो थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक तिलकराम भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, रेडियो अनाउंसमेंट और आरटी सेट संदेशों के माध्यम से व्यापक प्रसारण कराया। फलस्वरूप मात्र 30 मिनट में बिछड़े पर्यटक को सकुशल खोज कर परिजनों से मिलाया गया। बुजुर्ग को पाकर परिवार ने पुलिस के प्रति गहरा आभार जताया। इन दोनों घटनाओं में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, उप निरीक्षक पंकज कुमार पटेल, मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार, महेश चंद्र, दिलीप कुमार, महिला आरक्षी रिंकी यादव और लक्ष्मी देवी की सक्रिय भूमिका रही। ताज सुरक्षा पुलिस की ईमानदारी और संवेदनशीलता ने न केवल पर्यटकों का भरोसा जीता, बल्कि ताजमहल जैसी विश्व धरोहर की गरिमा को भी सशक्त रूप से सुरक्षित रखा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment