सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

आगरा-पालीवाल पार्क में गांजा बेचते पकड़ा गया तस्कर, एक्टिवा से करता था डिलीवरी, 1 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ बरामद

by morning on | 2025-06-04 16:59:34

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 40


आगरा-पालीवाल पार्क में गांजा बेचते पकड़ा गया तस्कर, एक्टिवा से करता था डिलीवरी, 1 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ बरामद

Morning City

पालीवाल पार्क में गांजा बेचते पकड़ा गया तस्कर, एक्टिवा से करता था डिलीवरी, 1 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ बरामद

आगरा। थाना हरीपर्वत क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कमिश्नरेट पुलिस की सक्रिय चेकिंग और मुखबिर की सूचना पर पालीवाल पार्क के पास से आरोपी पुनीत पाल को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसकी एक्टिवा स्कूटी से 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह यह मादक पदार्थ बजीरपुरा निवासी तालिब उर्फ रिहान से खरीदता था और पालीवाल पार्क में सुबह टहलने आने वालों को बेचता था। मुनाफे की रकम वह अपने साथी के साथ बराबर-बराबर बांटता था। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी तालिब की तलाश शुरू कर दी है। घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को भी कब्जे में ले लिया गया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी, निरीक्षक विनोद कुमार और उपनिरीक्षक सचिन उपाध्याय शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment