सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

मैनपुरी-कार और टेंपो की भिड़त में सास-बहू की मौत

by morning on | 2025-06-05 16:21:42

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 130


मैनपुरी-कार और टेंपो की भिड़त में सास-बहू की मौत

फोटो परिचय-अस्पताल में भर्ती घायल महिला व इंसेट में मृतका सास बूह के फाइल फोटो

Morning City

- आठ श्रद्धालु घायल, गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद जा रहे थे श्रद्धालु


मैनपुरी। जनपद फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा के अवसर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मैनपुरी से श्रद्धालुओं से भरा टेंपो पांचाल घाट गंगा स्नान के लिए जा रहा था। इस दौरान मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में इटावा- बरेली हाईवे पर गांव सकबाई के पास राठौर ढाबा के निकट एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
गुरुवार की सुबह गंगा दशहरा पर्व के अवसर में मैनपुरी से कुछ श्रद्धालु टेंपो में सवार होकर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थें। जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में बरेली- इटावा हाईवे पर गांव सकबाई के पास टेंपो में एक कार ने टक्कर मार दी, बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार की टक्कर लगने के बाद टेंपो ने कई पलटी खाई, जिससे टेपो में सवार कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चौथियाना निवासी 52 वर्षीय मिथिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पुत्रवधु 30 वर्षीय गीता सहित आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलो का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
सूचना मिलने के बाद मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सको ने गीतादेवी पत्नी विपिन को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में श्रीदेवी, 2 वर्षीय अमित, 3 वर्षीय विपिन, शालू, लक्ष्मी, पार्थ व सुनीता देवी सहित अन्य दो घायल हुए थे। सभी का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment