सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

ढोंगी बाबा बनकर दुकान में की लूट की कोशिश, पकड़कर भीड़ ने जमकर की धुनाई

by morning on | 2025-06-05 16:47:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 84


ढोंगी बाबा बनकर दुकान में की लूट की कोशिश, पकड़कर भीड़ ने जमकर की धुनाई

Morning City

ढोंगी बाबा बनकर दुकान में की लूट की कोशिश, पकड़कर भीड़ ने जमकर की धुनाई; फतेहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा फतेहाबाद-बाहा रोड बाईपास स्थित रिया कॉस्मेटिक सेंटर पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बाबा वेशधारी व्यक्ति दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा। खुद को संत बताकर आया यह व्यक्ति उमेश नाथ, जिला औरैया का निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार, कॉस्मेटिक दुकान पर उस वक्त स्वामी यशपाल चौहान का बेटा बैठा हुआ था। बाबा उमेश नाथ ने दुकान में घुसते ही युवक से कुछ पैसे मांगे। युवक ने दया भावना से ₹10 निकालकर दे दिए, लेकिन बाबा की नीयत बिगड़ गई। उसने दुकान में रखे अन्य नोटों पर नजर डालते ही युवक के दोनों हाथ मरोड़ दिए और गल्ले से लगभग रु. 4000 निकालकर भागने की कोशिश की। जैसे ही युवक ने शोर मचाया, आसपास की भीड़ जुट गई और दौड़ाकर बाबा को पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने ढोंगी बाबा की जमकर धुनाई कर दी। इसी दौरान उसका एक और साथी बाबा रामनाथ दिलावरिया भी वहीं घूमता हुआ पाया गया, जिसे भी भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों बाबाओं को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के ढोंगी बाबाओं से सतर्क रहना जरूरी है क्योंकि ये धर्म की आड़ में ठगी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। फतेहाबाद पुलिस ने अपील की है कि इस प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment