सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

आगरा-24 घंटे में हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में घायल आरोपी गिरफ्तार

by morning on | 2025-06-05 16:51:18

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 97


आगरा-24 घंटे में हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में घायल आरोपी गिरफ्तार

Morning City


एसीपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में शाहगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई


आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में ईंट से युवक की निर्मम हत्या की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी और मौके से दबोच लिया गया। पूरी कार्रवाई एसीपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में की गई, जिसमें थाना शाहगंज पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी नगर जोन की संयुक्त भूमिका रही। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात 3 जून को सामने आई थी, जब ग्राम पथौली निवासी एक चौकीदार ने थाना शाहगंज पर सूचना दी कि एयरफोर्स की बाउंड्री के पास सुचेता गांव को जाने वाले रास्ते पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के चेहरे पर गहरी चोटों के निशान पाए और पास में एक ईंट मिली, जिससे स्पष्ट हुआ कि युवक की ईंट से कुचलकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान हर्षित उर्फ हर्ष के रूप में हुई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्तालय के निर्देश पर थाना शाहगंज पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कई टीमों का गठन किया गया। 4/5 जून की दरम्यानी रात को वायु विहार तिराहे के पास पुलिस टीम ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी सोहेल पुत्र वफात अली निवासी अमर विहार, दौरेठा, थाना शाहगंज के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने हर्षित की ईंट से सिर कुचलकर हत्या की थी और गिरफ्तारी से बचने के लिए भागते समय पुलिस पर हमला किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और खून से सने कपड़े बरामद किए। आरोपी के खिलाफ हत्या, पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल आरोपी को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सफल कार्रवाई में थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक विरेशपाल गिरी, उप निरीक्षक अंकुर मलिक (प्रभारी सर्विलांस), उप निरीक्षक सुनीत शर्मा (प्रभारी एसओजी), उप निरीक्षक अमन कुमार और उप निरीक्षक अक्षय राणा भी शामिल रहे। पुलिस कमिश्नरेट ने पूरी टीम को त्वरित और सटीक कार्रवाई के लिए सराहना दी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment