सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

आगरा-पानी की टंकी पर चढ़ा पूरा परिवार, बच्चों के साथ ली सेल्फी; वायरल वीडियो पर मचा हड़कंप

by morning on | 2025-06-05 16:55:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 143


आगरा-पानी की टंकी पर चढ़ा पूरा परिवार, बच्चों के साथ ली सेल्फी; वायरल वीडियो पर मचा हड़कंप

Morning City

पानी की टंकी पर चढ़ा पूरा परिवार, बच्चों के साथ ली सेल्फी; वायरल वीडियो पर मचा हड़कंप

आगरा। ताजमहल के पास एक पानी की टंकी पर चढ़कर पूरे परिवार द्वारा सेल्फी खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना ताजगंज क्षेत्र के पीले वाले स्कूल के पास स्थित पानी की टंकी की बताई जा रही है, जहां से ताजमहल का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला, एक पुरुष और उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। महिला टंकी के बिल्कुल शीर्ष पर आराम से घूम रही है, जबकि पुरुष बच्चों का हाथ थामे हुए दिख रहा है। इस टंकी की ऊंचाई लगभग 100 फीट है और यह घने बाजार क्षेत्र में स्थित है, ऐसे में इस तरह की लापरवाही ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब पूरा परिवार टंकी पर चढ़ा तो किसी ने उन्हें रोका क्यों नहीं? स्थानीय लोगों का कहना है कि टंकी के आसपास अक्सर चहल-पहल रहती है, ऐसे में परिवार का इतने ऊंचाई तक चढ़ जाना और फिर बिना किसी रोकटोक के नीचे उतर जाना, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। नगर निगम के अनुसार, टंकी के पास सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है। फिर भी ऐसी घटना का होना लापरवाही का संकेत देता है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और स्पष्ट किया है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि परिवार टंकी के ऊपर कैसे पहुंचा और उस समय सुरक्षा गार्ड कहां मौजूद था।

बताया जा रहा है कि यह परिवार ताजमहल के साथ विशेष दृश्य में सेल्फी लेना चाहता था, जिसके चलते वह जोखिम उठाकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। हालांकि, यह शौक उनकी जान पर भारी पड़ सकता था। वीडियो में बच्चों की मौजूदगी और उनके साथ की गई लापरवाही ने प्रशासन को और भी चिंतित कर दिया है। इस घटना ने शहर में सेल्फी के लिए बढ़ती लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। प्रशासन अब न सिर्फ इस मामले में जिम्मेदारों की पहचान करेगा, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए टंकियों और ऊंचे स्थलों पर सुरक्षा उपायों को और पुख्ता करने की योजना भी बनाई जा रही है।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment