सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

वाराणसी में युवती के साथ 7 दिनों में 23 लोगों ने किया दुष्कर्म

by morning on | 2025-04-10 07:14:38

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 118


 वाराणसी में युवती के साथ 7 दिनों में 23 लोगों ने किया दुष्कर्म

मोर्निंग सिटी: वाराणसी। घर से निकली युवती के साथ 23 युवकों ने दुष्कर्म किया। सात दिनों तक उसे अपना शिकार बनाते रहे। इन दिनों में स्थान और चेहरे बदलते रहे। घटना से बदहवास युवती का मददगार बनकर उसके पास कई युवक आए लेकिन उसकी मदद करने की बजाय उसे अपनी दरिंदगी का शिकार ही बनाया।

दरिंदों के चंगुल से बचकर घर पहुंची युवती ने स्वजन के साथ लालपुर-पांडेयपुर थाना पहुंचकर 12 नामजद व 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती की निशानदेही पर कई होटलों व हुक्का बार में छापा मारकर छह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस युवती के बयान को संदिग्ध भी मान रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment