सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

आगरा-एस.एन. मेडिकल कॉलेज में न्यूरोवैस्कुलर चिकित्सा का नया युग शुरू,पहली बार मस्तिष्क की डिजिटल एंजियोग्राफी सफल

by morning on | 2025-06-05 17:04:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 195


आगरा-एस.एन. मेडिकल कॉलेज में न्यूरोवैस्कुलर चिकित्सा का नया युग शुरू,पहली बार मस्तिष्क की डिजिटल एंजियोग्राफी सफल

Morning City

-एस.एन. मेडिकल कॉलेज में न्यूरोवैस्कुलर चिकित्सा का नया युग शुरू,पहली बार मस्तिष्क की डिजिटल एंजियोग्राफी सफल

आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा ने न्यूरोवैस्कुलर चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कॉलेज की पीएमएसएसवाई कार्डियक कैथ लैब में पहली बार मस्तिष्क की डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी (DSA) सफलतापूर्वक की गई। यह प्रक्रिया एक ऐसे मरीज पर की गई जो दौरे की शिकायत लेकर अस्पताल आया था। जांच के दौरान मस्तिष्क में रक्त वाहिकाओं की विकृति की पुष्टि हुई, जिसके बाद यह अत्यंत जटिल और तकनीकी रूप से उन्नत प्रक्रिया की गई। इस सफलता ने न केवल कॉलेज की चिकित्सा क्षमताओं को नई ऊंचाई दी है, बल्कि यह भी साबित किया है कि अब न्यूरो संबंधी गंभीर बीमारियों की जांच और इलाज के लिए मरीजों को दिल्ली या लखनऊ जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इस पूरी प्रक्रिया का नेतृत्व डॉ. तरूणेश शर्मा (न्यूरोसर्जरी) और डॉ. बसंत गुप्ता (कार्डियोलॉजी) ने किया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रशांत गुप्ता ने इसे चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि यह पूरे आगरा के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि अब मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों के इलाज की शुरुआत आगरा में ही हो गई है। न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी और सर्जरी विभागों के सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि संभव हो सकी है। कॉलेज अब आगे इसी मरीज में इंटरवेंशनल न्यूरोप्रोसीजर की तैयारी कर रहा है, जिससे एस.एन. मेडिकल कॉलेज न्यूरो इंटरवेंशन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है। यह उपलब्धि शहर के लिए मेडिकल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment