सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण

by morning on | 2025-06-06 17:15:56

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 30


शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर

Morning City


- बाद में शादी से इंकार, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज


मैनपुरी। बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर पड़ोसी के रिश्तेदार ने लगातार छह महीने तक यौन शोषण किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित शादी करने से इंकार कर दिया। परेशान युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनो को दी तो दोनों पक्षों में बातचीत भी हुई लेकिन आरोपी शादी करने को तैयार नहीं हुआ। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिछवां थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक पिता ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर चुकी है। कुछ दिनों से वह गुमसुम रहने लगी। ये हालत देख जब पत्नी ने पुत्री से कारण पूछा तो वह रोने लगी। पुत्री ने बताया कि उनके पड़ोसी के यहां उसका रिश्तेदार सौरभ कुमार निवासी खुशालगढ़ थाना बागवाला जनपद एटा का आना जाना था। इस बीच दोनों के प्रेम संबंध हो गए तो सौरभ ने शादी करने की बात कही। आरोपित पिछले छह महीने से शादी का झांसा देकर उनके साथ यौन शोषण करता रहा। कुछ दिन पूर्व जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। जानकारी होने पर युवती के परिजनो और आरोपी युवक पक्ष के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन उसने शादी से साफ इंकार कर दिया। तब से युवती तनाव में है। पुलिस ने दर्ज मुकदमा के आधार पर युवती का मेडिकल परीक्षण कराया है।

क्या बोले थानाध्यक्ष बिछवां

बिछवां थानाध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की गहनता से जांच के साथ आरोपित की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment