सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

डॉक्टर ने बच्चे का इलाज करने से कर दिया मना

by morning on | 2025-06-06 17:21:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 38


डॉक्टर ने बच्चे का इलाज करने से कर दिया मना

फोटो परिचय- सौ शैय्या अस्पताल

Morning City


- पीड़ित ने सौ शैय्या के डॉक्टर पर आरोप लगाकर की शिकायत


मैनपुरी। शुक्रवार को जनपद एटा क्षेत्र के कस्वा सराय अगहत निवासी युवक जिला अस्पताल परिसर स्थित सौ शैय्या अस्पताल में अपने दो बर्षीय बच्चे का इलाज कराने के लिए गया, काउंटर पर पर्चा बनवाने के बाद डेढ़ घंटे लाइन में लगने के बाद युवक जब डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने सुबह आठ बजे न आने की कहते हुए बच्चे को देखने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सीएमओ मैनपुरी से की है।
जनपद एटा के सराय अगहत निवासी अम्बरीश जैन पुत्र महेश चंद्र जैन शुक्रवार को अपने दो बर्षीय बच्चे अग्रिम जैन को जिला अस्पताल परिसर में बने सौ शैय्या अस्पताल में गए, आरोप है कि उस समय मरीजो की लंबी लाइन लगी थी, डेढ़ घंटे लाइन में लगने के बाद अम्बरीश डॉक्टर शशांक सिंह के पास गए जो बच्चो का इलाज कर रहे थें, उन्होने अम्बरीश से यक कहते हुए बच्चे अग्रिम का इलाज करने से मना कर दिया कि आप सुबह आठ बजे नहीं आएं।

मामले की शिकायत सीएमओ से की गई
डॉक्टर द्वारा बच्चे का इलाज करने से मना करने के बाद अम्बरीश बच्चे को दिखाने के बाद सीएमओ ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्होने मामले की शिकायत सीएमओ से की है। इस मामले की जांच कराने की बात सीएमओ द्वारा कहीं गई है।

क्या बोले सीएमएस महिला अस्पताल
शुक्रवार को मेरे द्वारा सौ शैय्या में 92 बच्चो का इलाज किया गया है। इस तरीके का कोई मामला मेरे सामने नहीं आया है। बच्चे का इलाज करने से मना करने का मामला ही नहीं है। बच्चे का इलाज करने से मना क्यो कर दी जाएगी।- डॉ. शशांक सिंह, सीएमएस महिला जिला अस्पताल।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment