सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मोबाइल टॉवर फिर चढ़ा हनुमान भक्त नौशाद

by morning on | 2025-06-06 17:26:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 28


मोबाइल टॉवर फिर चढ़ा हनुमान भक्त नौशाद

फोटो परिचय- टॉवर पर चारपाई बिछाकर लेटा नौशाद

Morning City


- टॉवर पर चारपाई बिछाकर सो गया, पुलिस ने कड़ी मशक्कत से नीचे उतारा


मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला भटेला स्थित टॉवर पर जब लोगों की नजर पड़ी, तो हैरान रह गए। टॉवर के ऊपर खुद को हनुमान भक्त कहने बाला युवक नौशाद चारपाई डालकर सो रहा था। लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे  समझा-बुझाकर नीचे उतारा।
शुक्रवार को करहल थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय भटेला निवासी नौशाद भटेला स्थित टॉवर पर चारपाई डालकर सो रहा था। लोगो ने पहलंे नौसाद को समझाने का काफी प्रयास किया, उसे नीचे उतरने के लिए भी कहा गया लेकिन वह किसी की बात मामने को तैयार नहीं था, नौशाद को टॉवर से नीचे उतारने की लोगो की सभी कोशिश बेकार हो गई तब लोगों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी मौके पर पहुंच गए। उसे बमुश्किल नीचे उतारा गया।

पहले भी मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था नौशाद
खुद को हनुमान भक्त कहने बाला क़स्बा निवासी युवक नौशाद कई बार करहल में अलग अलग स्थानों पर लगे टॉवर पर चढ़ चुका है। 26 अक्तूबर 2024 को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गया था। उस समय सीएम योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में ही थे। युवक को उतारने में पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment