सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

by morning on | 2025-06-07 16:40:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 88


 शांतिपूर्ण ढंग  से अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

Morning City


शांतिपूर्ण ढंग  से अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज



अलीगढ़। ईद-उल-अजहा का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया, मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह नमाज अदा की और खुदा के सदके में अपना सिर झुकाया। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और फिर घरों में कुर्बानी की गई। शासन की गाइडलाइन के अनुसार सड़क पर नमाज अदा नहीं की गई। ईदगाह में दो बार में नमाज पढ़ी गई, जिससे हर नमाजी आराम से नमाज अदा कर सके। ईदगाह में पहली जमाअत की नमाज सुबह 6ः30 बजे से नमाज अदा की गई, इसके बाद दूसरी जमाअत 7ः15 बजे से नमाज अदा की गई। ईदगाह के साथ ही शहर की मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। ऊपरकोट स्थित शाही जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे से नमाज अदा की गई। वहीं मस्जिद बू अली शाह में 6ः45 बजे से नमाजियों ने खुदा की इबादत की।

 शासन की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समाज के लोगों से लगातार संपर्क करके खुले में नमाज न अदा करने की अपील की। वहीं शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने भी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की थी कि वह सड़क पर नमाज न अदा करें, जिसके बाद पुलिस ने हर जगह निगरानी की। ईदगाह में दो बार में नमाज हुई, इसके साथ ही शहर की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। पुलिस ने शहर में ड्रोन उड़ाकर हर जगह नजर रखी। ईदगाह में नमाज के दौरान पुलिस के ड्रोन लगातार उड़ाए गए, वहीं आसपास के संवेदनशील इलाकों में भी लगातार ड्रोन उड़ाकर निगरानी की जा रही है, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। संवेदनशील माहौल को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। सुबह से ही फोर्स एलर्ट हो गई और संवेदनशील इलाकों की निगरानी शुरू कर दी। मुस्लिम बाहुल्य और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन उड़ाए गए, वहीं पूरे दिन निगरानी का दौर जारी रहा, जिससे कि अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश न करें। संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस गश्त की गई, इसके साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, जो हर एक आने जाने वाले पर नजर बनाकर रखी गई, लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई व्यक्ति भड़काऊ बयानबाजी या इस तरह के काम करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment