सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

हत्या मे वांछित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

by morning on | 2025-06-07 16:47:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 65


हत्या मे वांछित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Morning City


कब्जे से लूट के 6 मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद


अलीगढ़। विगत 04 मई 2025 की रात समय करीब 10.30 बजे अली मौहम्मद पुत्र रफीक मौहम्मद निवासी गली नं0 8 जीवनगढ थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ, आबिद अली पुत्र मौ0 रफीक निवासी गली न0 08 जीवनगढ थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ व सारिक उर्फ खन्न्या पुत्र छोटे खाँ निवासी गली न0 08, जीवनगढ थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ तीनो अपनी बुलेट हंटर मोटरसाईकिल से जीवनगढ पुलिये से क्वार्सी की ओर जा रहे थे कि रास्ते में कमीश्नर आफिस के सामने एक लडका क्वार्सी चौक की ओर से हाथ में मोबाईल चलाता हुआ पैदल आ रहा था जिसे देख उपरोक्त तीनो ने उसके साथ लूटपाट करने की सलाह की और मो0सा0 को वापस मोड कर कमीश्नरी आफिस के पास आकर खडे हो गये जैसे ही वह लडका उपरोक्त के पास आया तो उपरोक्त तीनो ने मिलकर उसका मोबाईल और उसकी जेब से 200 रूपये लूटे तो उसने कहा कि मै तुम तीनो को जानता हूँ पुलिस को खबर करूगां जिस पर उपरोक्त तीनो को लगा कि अब तो हमारी पहचान हो जायेगी और पुलिस हमे जेल भेज देगी तो उपरोक्त तीनो ने एक राय होकर उसे जान से मारने की नीयत से पकड लिया। अली मौहम्मद ने उसे पीछे से पकडा और आबिद अली ने उसके हाथ पकडे और सारिक उर्फ खन्निया ने अपनी अंटी से चाकू निकालकर उसकी छाती में दिल के पास चाकू मार दिया जो मौके पर ही गिर गया तीनो उस लडके को मरा समझकर मौके से अपनी बुलेट मोटरसाईकिल पर भाग गये थे। उक्त सम्बन्ध मे बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
  जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय द्वारा अपेक्षित अनुपालन एवं उनके पर्यवेक्षण में थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने हत्या मे वांछित दो अभियुक्त को घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल हंटर व मृतक का लूटा गया मोबाइल फोन रीयलमी सी 2 तथा बीएनएस मे छीना गया मोबाइल फोन तथा अन्य क्षेत्र अलीगढ से छीने गये अन्य चार मोबाइल फोन के साथ इकरा पुलिया के पास बने बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment