सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

अलीगढ रिश्ता तोड़ने पर मांगे लाखों रुपए ,बुज़ुर्ग पिता और परिवार से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत

by morning on | 2025-04-10 15:26:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 116


अलीगढ रिश्ता तोड़ने पर मांगे लाखों रुपए ,बुज़ुर्ग पिता और परिवार से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत

Morning City

अलीगढ:थाना सासनी गेट क्षेत्र के विवेक विहार कॉलोनी में एक बुज़ुर्ग के परिवार पर लड़की पक्ष के दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़ित बलवीर सिंह (उम्र 65 वर्ष) के अनुसार, चार लोग चार पहिया वाहन से आए और घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

बलवीर सिंह ने बताया कि उनके पुत्र का रिश्ता एक वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन किसी कारणवश वह रिश्ता टूट गया। इसी बात को लेकर लड़की पक्ष के लोग नाराज़ थे और सोमवार शाम लगभग 5:30 बजे उनके घर पहुंचे। बलवीर सिंह के अनुसार, आरोपियों – सुनील कुमार, एस.पी. सिंह, नवनीत और एक अन्य युवक (नाम अज्ञात) – ने रिश्ता तोड़ने के एवज में लाखों रुपये की मांग की।

आरोप है कि जब परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपियों ने गेट खोलकर घर में प्रवेश किया और गाली-गलौज करते हुए उनकी पत्नी और बेटी को सड़क पर घसीटा। मारपीट के दौरान बलवीर सिंह की पत्नी बेहोश हो गई। पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी गई है।

घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने 112 नंबर पर दी, जिस पर दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पीड़ितों का आरोप है कि थाने में मेडिकल न कराया गया और न ही उनकी तहरीर पर कोई गंभीर कार्यवाही हुई।

बलवीर सिंह ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि क्या अब दबंगों को कानून से ऊपर समझा जाने लगा है? क्या लड़की पक्ष को ही सारे अधिकार दे दिए गए हैं?

अब देखना यह होगा कि थाना सासनी गेट पुलिस इस मामले में कब तक सख्त कार्यवाही करती है और पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिलता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment