सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

किशनी-रजवाह में पानी न आने से सूख रहीं फसलें

by morning on | 2025-06-08 15:51:37

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 58


किशनी-रजवाह में पानी न आने से सूख रहीं फसलें

फोटो परिचय-किशनी के गांव गपकापुर और बटपरू से निकल रहे रजवाह पड़े सूखे


Morning City

- क्षेत्र के किसान फसल के सूखने से हो रहे परेशान


किशनी/मैनपुरी। भीषण गर्मी में फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में 8 जून हो गई लेकिन किशनी  रजवाहों में पानी नही है। ऐसे में पानी के अभाव में किसानों की धान की नर्सरी अधिक लेट हो रही है। शमशेरगंज  व किशनी  रजवाहों में पानी न आने से नर्सरी को तैयारी की जा सकें।रजवाहों में पानी न होने से रजवाह पूर्णता सूखा पड़ा है।
किशनी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गपकापुर रजवाह जो समान से निकलकर किशनी होते हुए कछपुरा महोली तक जाता है, लेकिन माइनर आदि में पानी न होने सेे बरुआहर, दिवनपुर, कछपुरा, महोली, बरहा, बसैत, जीजई, खड़ेपुर, नगला घासी, बटपरू, हरचंदपुर, कृपालपुर आदि गांव के साथ किसानों आदि क्षेत्र किसान माइनर पूरी तरह सूखे पड़े होने से धान की नर्सरी की पौध  लेट हो रही है। जबकि रजवाहोें के किनारे स्थित कई सैकड़ा गांवों के किसानों की पहले बोई गई फसल सिंचाई के समय से पानी न मिल पाने बर्बाद होने के कगार पर है। धान की फसलों के खेतों में नर्सरी के खेतों की परेवट न हो पाने से धान की नर्सरी लेट रही है। 8 जून होने के बाद भी पानी नही छोड़ गया। क्षेत्र के आशंका से किसानों की चिंता और बेचौनी बढ़ी हुई है। किसान जगदीश यादव, बलराज यादव, संजू मिश्रा, गजेंद्र यादव, रवि शाक्य, प्रमोद शाक्य, दिनेश चौहान, सुनील यादव, द्वारा लगातार शासन जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लगातार गुहारें लगाई जा चुकी है। किंतु आज तक किसी ने समस्या के निराकरण की जहमत नहीं उठाई है।

कई साल से रजवाह में पानी देखने को नहीं मिला
नगला घासी ब जिजई, रजवाह में किसानों कहना कि कई साल बीत गया है। रजवाह में पूर्वता पानी देखने को नही मिला जिससे किसानों को सिचाई की जा सकें, वही इस संबंध में तहसीलदार घासीराम  ने बताया कि रजवाहों पानी की समस्या को लेकर उच्चधिकारियों को अगवत कराया गया सिचाई विभाग को पत्र भेंजकर रजवाहों पानी जल्द छोडे के कहा गया हैं। जल्द पानी आ जाये इसके लिए शुक्रवार को सिंचाई विभाग को बुलाकर बात की जायेगी,


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment