सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

अटल आवासीय विद्यालय में कराया गया योगाभ्यास

by morning on | 2025-06-08 16:01:10

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 47


अटल आवासीय विद्यालय में कराया गया योगाभ्यास

Morning City



अटल आवासीय विद्यालय में कराया गया योगाभ्यास

अलीगढ़ । क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार के आदेशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चिरौलिया के योग प्रशिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर शिवा पाठक योग सहायक ललिता एवं क्रष्ण वीर द्वारा अटल आवासीय विद्यालय टमकौली के प्रधानाचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी से सम्पर्क कर प्रातः विद्यालय पँहुच कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के परिप्रेक्ष्य में योगा थीम, योगा फार वन अर्थ वन हेल्थ के अंतर्गत सत्र का आयोजन कर प्रोटोकॉल के अनुसार छात्र- छात्राओं व विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य स्टाफ को योगाभ्यास कराया गया।
 योगाभ्यास कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी संजेश कुमार व शिक्षकों विशेष सहयोग रहा विद्यालय की शारीरीक शिक्षिका को विशेष  प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय में अध्ययनरत 115 छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास में सहभागिता की।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment