सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

मैनपुरी लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण को चिहिन्त किए जायेंगे अतिक्रमण

by morning on | 2025-06-09 17:18:37

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 113


मैनपुरी लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण को चिहिन्त किए जायेंगे अतिक्रमण



- लेखपालों की दी जाएगी गांव वार बुकलेट, किसानों को मुआवजे की संभावना

Morning City

मैनपुरी। लिंक एक्सप्रेसवे के लिए चिहिन्त जमीन पर बने अतिक्रमण को प्रशासन हटवाने की कार्रवाई करेगा। भोगांव और किशनी तहसील के गांवों में संबंधित किसानों के स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण चिह्नित करने का काम जून में पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण के एवज में मुआवजा दिए जाने की संभावना है।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा नए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाना है। इस एक्सप्रेसवे के लिए प्राइवेट परामर्श कंपनियों द्वारा चिह्नित जमीन पर मध्य रेखा सीमांकन का कार्य पूरा किया जा चुका है। अब संबंधित जमीन पर अतिक्रमण चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू होगी। किसानों के विभिन्न निर्माण व अन्य बनावट को चिन्हित करने के लिए यूपीडा कार्रवाई शुरू कराएगा। भवन, ट्यूबवेल, झोपड़ी व अन्य निर्माण को चिह्नित करने के बाद भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। यूपीडा के अधिकारियों ने अतिक्रमण चिह्नित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जून के अंत तक विभिन्न अतिक्रमण और निर्माण की सूची तैयार कर ली जाएगी। बड़े निर्माण को हटाने के एवज में यूपीडा संबंधित भूमि स्वामी को मुआवजा दे सकता है। भोगांव तहसील क्षेत्र के 11 गांवों में अगले सप्ताह यह काम शुरू कराया जाएगा। यूपीडा के वरिष्ठ भू अर्जन अधिकारी नगेंद्र शर्मा ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के लिए औपचारिकताओं को पूरा कराया जा रहा है।

लेखपालों को दी जाएगी गांव वार बुकलेट
भोगांव तहसील के 11 गांवों में चिह्नित जमीन के गाटा सत्यापन की कार्रवाई से पहले लेखपालों को विस्तृत जानकारी के लिए बुकलेट का वितरण यूपीडा के अधिकारी करेंगे। बुकलेट मिलने के बाद लेखपाल संबंधित गाटा का विवरण जुटाएंगे। अगले सप्ताह यह काम तेजी पकड़ेगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment