सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

आगरा 20 लाख की बाइक-ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, एक फरार

by morning on | 2025-06-10 17:08:24 Last Updated by morning on2025-10-10 04:32:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 69


आगरा 20 लाख की बाइक-ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, एक फरार

20 लाख की बाइक-ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, एक फरार

Morning City

आगरा। थाना शमशाबाद पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इरादतनगर तिराहे से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दस मोटरसाइकिलें, दो ट्रैक्टर और एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किए हैं। बरामद वाहनों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। गिरोह का एक सदस्य फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पूरे मामले की शुरुआत 5 जून 2025 को हुई, जब वादी जोगेन्द्र सिंह ने थाना शमशाबाद में रिपोर्ट दी कि उसकी पल्सर मोटरसाइकिल (UP80FZ3689) खेत कौलारा खुर्द क्षेत्र से चोरी हो गई। वादी के अनुसार, 3 जून को वह खेत पर गया था और मोटरसाइकिल को पास के कच्चे रास्ते पर खड़ा किया था। वापस लौटने पर वाहन गायब मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम को भी जांच में लगाया। 10 जून को पुलिस टीम इरादतनगर बाईपास तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो चोरी की मोटरसाइकिलों पर तीन संदिग्ध युवक आ रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हो सकते हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तिराहे पर घेराबंदी कर तीनों युवकों—मानवेन्द्र सिंह, मुराद खान और विजय सिंह—को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक बुलेट और एक पल्सर बाइक बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे संगठित गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की चोरी करते हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे फिरोजाबाद और धिमश्री से पल्सर और बुलेट मोटरसाइकिलें चोरी कर चुके हैं, जिन्हें राजस्थान में बेचने की तैयारी थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मधुपुर स्थित एक धुलाई सेंटर के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी गईं आठ और बाइकें और दो ट्रैक्टर बरामद किए। पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि वे चोरी की गाड़ियां ग्राहक मिलने तक वहीं छिपाकर रखते थे। तीनों गिरफ्तार आरोपी आगरा के अलग-अलग इलाकों से हैं। मानवेन्द्र सिंह थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर का निवासी है, मुराद खान इरादतनगर के ग्राम बत्रा का रहने वाला है और विजय सिंह गढ़ी उदयराज, थाना फतेहाबाद से ताल्लुक रखता है। वहीं इस गिरोह का एक अन्य सदस्य हीरा सिंह, जो राजाखेड़ा, धौलपुर (राजस्थान) का निवासी है, फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

इस पूरे खुलासे के बाद पूर्वी आगरा की डीसीपी अली अब्बास ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। चोरी की गई गाड़ियों को राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बेचा जाता था और इससे पहले उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छिपा कर रखा जाता था। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क को और गहराई से खंगाल रही है, ताकि इनके जरिए जुड़ी अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सके। थाना शमशाबाद पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की इस कार्रवाई को कमिश्नरेट पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे वाहन चोरों के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है और क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद है।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment