सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

एआरटीओ ऑफिस का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

by morning on | 2025-06-13 16:39:56

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 108


एआरटीओ ऑफिस का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

फोटो परिचय-एआरटीओ ऑफिस में निरीक्षण के समय डीएम।


Morning City

- चार संदिग्ध दलालों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस को सौंपा


मैनपुरी। गुरुवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह गोपनीय तरीके से अचानक एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए, उन्होने वहां पर व्यवस्थाओं को देखा, मौजूद लोगो से पूछतांछ भी की, पूछतांछ के दौरान चार संदिग्धों को पुलिस की हिरासत में सौंप दिया। जब डीएम ने निरीक्षण किया उस समय एआरटीओ शिवम यादव अपने ऑफिस में मौजूद नहीं थें।
बताया जाता है कि एआरटीओ कार्यालय में दलालों के सक्रिय होने की सूचनाएं डीएम को लगातार मिल रहीं थी, इन्हीं सूचनाओं के आधार पर डीएम अंजनी कुमार सिंह गोपनीय तरीके से गुरुवार की दोपहर अचानक अचानक कार्यालय का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा, तत्पश्चात कार्यालय परिसर में मौजूद लोगो से पूछतांछ की, चार संदिग्ध लोगो द्वारा दी गई जानकारी से डीएम संतुष्ट नहीं हुए, जिसके बाद चारो को पुलिस की सुपुदर्गी में दे दिया गया। चारो संदिग्धों को कोतवाली पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई, जहां पर उनसे पूछतांछ की जा रहीं है।

क्या बोले डीएम मैनपुरी
यह एक औचक निरीक्षण था, आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं मिले यहीं प्रयास है। काम में पारदर्शिता बनीं हैं, आम लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, किसी प्रकार की कठिनाई न हो, लोगो के काम बिना कठिनाई के पूरे हो जाएं, लोगो को ऑफिसो में बेहतर सुविधाएं मिलती रहे, इसी को ध्यान में रखकर एआरटीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया है। समय समय पर अन्य कार्यालयों के भी निरीक्षण किए जाते है। सरकारी ऑफिसों में जो लोग सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का काम करते है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रहीं है।- अंजनी कुमार सिंह, डीएम मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment