सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

हाथरस: लाड़पुर में चिकित्सक पर फायरिंग घायल रैफर

by morning on | 2025-04-10 15:48:02

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 205


हाथरस: लाड़पुर में चिकित्सक पर फायरिंग घायल रैफर

Morning City

हाथरस।थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाडपुर में बीती रात्रि को नकाबपोश अज्ञात बदमाशों द्वारा चिकित्सक एवं मेडिकल स्टोर संचालक पर प्राण घातक हमला बोलते हुए चिकित्सक को घायल कर दिया और चिकित्सक को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रैफर कर दिया गया है। बताया जाता है थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाडपुर में बीती रात्रि को डॉ. हरीश कुमार अपनी क्लीनिक में सो रहे थे। मध्य रात्रि में कुछ लोगों ने क्लीनिक का शटर खटखटाया। डॉ. हरीश ने जैसे ही शटर खोला तो दो नकाबपोश हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।जिससे गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई। हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए। घटना की खबर से कस्बा में भारी हड़कंप मच गया अौर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल हरीश को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।बताते हैं घायल चिकित्सक हरीश को बीएएमएस डिग्रीधारी चिकित्सक बताया जा रहा है। उक्त पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। हरीश गांव में ही अपनी क्लीनिक चलाते हैं। पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।। उक्त घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि कस्बा लाड़पुर में बीती रात्रि को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक पर हमला कर दिया गया था और फायरिंग में मेडिकल स्टोर संचालक घायल हो गए तथा घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और हमलावरों की गिरफ्तारी व तलाश हेतु दो पुलिस टीमें गठित कर दी गई है।पुलिस टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment