सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri साजिशन अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप के जरिए ठग लिए है 48 लाख रुपए

by morning on | 2025-06-14 15:56:21 Last Updated by morning on2025-07-18 09:52:03

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 117


Mainpuri साजिशन अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप के जरिए ठग लिए है 48 लाख रुपए

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।



 -डाटा मैनेजर को धमकाने के लिए पहुंची ठग महिला


- साजिशन अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप के जरिए ठग लिए है 48 लाख रुपए


Morning City

मैनपुरी। सीएमओ कार्यालय में तैनात डाटा मैनेजर के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा का प्रभावित करके गबाहों और डाटा मैनेजर पर दबाव बनाने के लिए ब्लैकमेलिंग करके 48 लाख रुपए ठगने वाली महिला अपने एक साथी के मदद से उनके ऑफिस पहुंच गई, वहां पर महिला ने गाली गलौच करते हुए मुकदमा के गबाहो पर भी दबाव बनाया, इसका मुकदमा उन्होने महिला और उसके साथी के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराया, यह महिला साजिश के तहत डाटा मैनेजर को अपने घर बुलाकर अपने पति की मदद से उनकी अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप के जरिए 48 लाख रुपए ठग चुकी है। जिसका मुकदमा डाटा मैनेजर ने महिला और उसके पति के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और हनीट्रैप की धाराओं में कोतवाली में दर्ज कराया हुआ है। इस मुकदमा को प्रभावित करने की महिला द्वारा लगातार कोशिश की जा रहीं है।


कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित मोहल्ला सियारामपुरम कांलोनी निवासी अम्बरीश कुमार यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव सीएमओ ऑफिस में डाटा मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बीते 2 जून को बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर व हाल मोहल्ला खरगजीत नगर थाना कोतवाली सदर निवासी अर्चना यादव पत्नी सुशील यादव अपने अन्य साथियों के साथ डाटा मैनेजर के ऑफिस में पहुंच गई, उनके द्वारा महिला और उसके पति के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमा को प्रभावित करने के उद्देश्य से गबाहों पर दबाव बनाने के लिए गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी, इसकी सूचना डाटा मैनेजर ने पुलिस को देने के बाद कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

पति की आउटसोर्स में नौकरी लगवाने में किया था सहयोग
15 जनवरी 2016 को डाटा मैनेजर अम्बरीश यादव के ऑफिस में अनिल कुमार सिंह स्टेनो/कनिष्ठ लिपिक अपने साथ अर्चना यादव को लेकर आए, और अम्बरीश से कहा कि अर्चना या इनके पति की संविदा/आउटसोर्स के आधार पर नौकरी लगवाने को कहा, जिसके बाद आउटसोर्स के आधार पर डाटा मैनेजर ने जिला अस्पताल में हॉस्पिटल अटेन्डेन्ट के पद पर अर्चना यादव के पति सुशील यादव की नौकरी लगवा दी, जिसके बाद अर्चना के परिवार और डाटा मैनेजर के परिवार के बीच काफी नजदीकी बढ़ गई।

क्या है पुराना मामला, जिसका दर्ज हुआ था मुकदमा
दोनो के परिवार के बीच नजदीकी बढ़ने के बाद 12 अप्रैल 2022 को सुशील यादव डाटा मैनेजर अम्बरीश यादव को अपने आवास मोहल्ला खरगजीत नगर में ले गया, जहां पर एक साजिश के तहत सुशील की पत्नी अर्चना ने कोल्डड्रिक में नशीला पदार्थ मिलाकर अम्बरीश को पिला दिया और उनकी अश्लील कृत्य करते हुए वीडियो बनाकर हनीट्रैप के जरिए अपना दुष्कर्म करने की बात कहते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धीरे धीरे करके 48 लाख रुपए ठग लिए। इसका मुकदमा अम्बरीश ने पिछले साल दिसंबर माह में दर्ज कराया है। इसी मुकदमे में दबाव बनाने के प्रयास अर्चना द्वारा किए जा रहे है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment