सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra नवचयनित पुलिस अभ्यर्थियों को लखनऊ रवाना, 51 रोडवेज बसों से विदा हुए चयनित युवक

by morning on | 2025-06-14 17:08:37 Last Updated by morning on2025-10-10 04:22:52

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 149


Agra नवचयनित पुलिस अभ्यर्थियों को लखनऊ रवाना, 51 रोडवेज बसों से विदा हुए चयनित युवक


Morning City

आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में सफल रहे आगरा के नवचयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भेजने की प्रक्रिया शनिवार को पूरी गरिमा और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर जीआईसी ग्राउंड से 51 रोडवेज बसों के जरिए अभ्यर्थियों को रवाना किया गया। रवाना करने की तैयारियों और संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण पुलिस उपायुक्त (यातायात) अभिषेक अग्रवाल ने स्वयं मौके पर पहुंचकर किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए बस चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि यात्रा पूरी तरह सुरक्षित, व्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से सम्पन्न हो सके। प्रशिक्षण के लिए रवाना हो रहे इन अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। मैदान में तैनात पुलिसकर्मियों और रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से व्यवस्था को संभाला। आरआई एमटी सुरेश कुमार तिवारी और यातायात निरीक्षक दुष्यंत राणा समेत रोडवेज के कर्मचारी पूरी सतर्कता और सजगता के साथ मौके पर उपस्थित रहे। प्रत्येक अभ्यर्थी के आगमन से लेकर बस में बैठने तक की प्रक्रिया क्रमबद्ध और शांति पूर्ण ढंग से आयोजित की गई। बसों को क्रमवार खड़ा किया गया और रजिस्ट्रेशन के पश्चात अभ्यर्थियों को उनके वाहन में बैठाया गया। मैदान में जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि ये युवा अब प्रदेश की सेवा के लिए आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में उन्हें सम्मानपूर्वक और सुरक्षित रूप से उनके प्रशिक्षण स्थल तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। यह दिन न केवल इन युवाओं के लिए, बल्कि समूचे आगरा के लिए गर्व का क्षण है। रवाना होते समय अभ्यर्थियों के चेहरों पर आत्मविश्वास, उत्साह और भविष्य को लेकर नई उम्मीदें साफ देखी जा सकती थीं। आगरा पुलिस द्वारा की गई इस व्यवस्थित और अनुशासित पहल ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशासनिक इच्छाशक्ति और समन्वय सशक्त हो, तो किसी भी बड़ी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक और सुचारू ढंग से संपन्न किया जा सकता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment