सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Kasganj आरोपी के सहयोगी घूम रहे खुलेआम, दे रहे धमकियां

by morning on | 2025-06-14 17:48:31 Last Updated by morning on2025-07-18 09:48:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 77


Kasganj आरोपी के सहयोगी घूम रहे खुलेआम, दे रहे धमकियां



दस दिन बाद भी सहयोगी नही किए जा सके गिरफ्तार, पुलिस हवा में लगा रही निशाना

Morning City

कासगंज/अमांपुर : अमांपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुराचार और उसकी अश्लील वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले मुख्य आरोपी अरमान के सहयोगियों के क्षेत्र में खुलेआम घूमने पर किशोरी के पिता ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की हैं। दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। अब उसके चार अन्य सहयोगी खुलेआम क्षेत्र में घुम रहें हैं और शिकायत वापस लेने के लिए लगातार प्रार्थी पर नाजायज दबाव बना रहे हैं। फैसला न करने पर झूठे मुकदमों में फंसकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। किशोरी के पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर मदद की गुहार लगाई हैं। जिसमें उन्होने बताया कि 2 फरवरी को उसने अमांपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी नाबालिग बेटी को घर बुलाकर नामजद ने दुराचार किया। इसके बाद उसकी अश्लील वीडिओ वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी थी। इस मामले में पुलिस आरोपी अरमान पुत्र जब्बार उर्फ छोटे व सारिक, सानू, फरीन, मुस्कान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी अरमान पुत्र जब्बार उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन पुलिस ने दस दिन बाद भी सहयोगी  को पकड़ना तो दूर उनकी तलाश में दबिश देना भी उचित नहीं समझा हैं। इधर अब भी सहयोगी खुलेआम क्षेत्र में घूम रहें हैं। और धमकियां दे रहे हैं। इससे पीड़ित पक्ष में भी भय का माहौल बना हुआ हैं। इससे उनका परिवार सहमा हुआ हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी के सहयोगियों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। थाना प्रभारी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है। जबकि सहयोगी की तलाश पुलिस कर रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment