सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Mainpuri जिला अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भारी भीड़,व्यवस्थाएं फेल

by morning on | 2025-06-16 15:52:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 117


Mainpuri जिला अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भारी भीड़,व्यवस्थाएं फेल

फोटो परिचय-  जिला अस्पताल में लगी मरीजो की भीड़।


व्यवस्थाएं फेल पंखे नहीं दे रहे हवा, नहीं मिल रहा पीने का पानी

Morning City

मैनपुरी। सोमवार को जिला अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली, छह घंटो में ही 1049 मरीजों ने जिला अस्पताल में पंजीकरण कराकर उपचार लिया, भीषण गर्मी होने के बाद भी मरीज जिला अस्पताल में उपचार लेने के लिए पहुंच रहे थें, जिला अस्पताल पहुंचने वाली मरीजों में किसी को पेट दर्द की शिकायत तो किसी को बुखार आ रहा, तो उल्टी और दस्त से परेशान था, तो कोई त्वचा संबंधी परेशानी से पीड़ित था तो किसी की आंखों में परेशानी हो रहीं थी। लेकिन इन मरीजों को जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं के चलते परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा था।

सोमवार को जिला अस्पताल में जहां मरीजो की भीड़ उमड़ी, तो वहीं जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं भी दम तोड़ती हुई नजर आ रहीं थी, अस्पताल में हैंडपंप और वाटर कूलर खराब होने से मरीजो को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा था, भीषण गर्मी के कारण मरीज इनडोर वार्ड में परेशान थें, लो वोल्टेज की बजह से पंखे भी बहुत स्लो चल रहे थें, बिजली कटौती के कारण मरीजो का बुरा हाल था, जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ दवा काउंटर पर लग गई, 452 पुरुष और 359 महिलाएं पंजीकरण कराने के लिए पहुंची, आभा आईडी के जरिए 238 मरीजो ने अपना पंजीकरण कराया।

चिकित्सको ने दिया मरीजो को उपचार
पंजीकरण कराकर पहुंचे मरीजों को जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. डीके शाक्य, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. गौरव पारीख, डॉ. जेजे राम आदि ने मरीजो को उपचार दिया। सभी चिकित्सको के पास मरीजो की भीड़ देखने को मिल रहीं थी, जिन्हे उपचार दिया जा रहा था। दवा काउंटर पर भी मरीजो की भीड़ देखने को मिल रहीं थी।

60 प्रतिशत पेट दर्द के मरीज पहुंचे
जिला अस्पताल के डॉक्टर जेजे राम ने बताया कि सोमवार को उन्होने दो सैंकड़ा से अधिक मरीजों का इलाज किया, 60 प्रतिशत मरीज पेट समस्या से संबंधित बीमारियों से जुड़े हुए थें। उन्होने मरीजों से अपील करते हुए कहा कि इस गर्मी के मौसम में अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।

अधिक ठंडी और तेल मसालों से बीमार पड़ रहे लोग
डॉक्टर ने बताया कि गर्मी के मौसम में खाने पीने के दौरान सर्तकता बरतने की जरुरत लोगो को है। अत्याधिक ठंडी और तेल मसालों और खाद्य पदार्थो का सेबन लोगो को बीमार कर रहा है। जो रात को अधिक भोजन का सेवन कर रहे हैं, वह भी बीमार पड़ रहे है। उन्होने कहा कि शाम को 6 बजे से लेकर 8 बजे तक भोजन जरुर कर लें। जिससे पेट संबंधी समस्याओं से बचा जा सके। खाने पीने के दौरान तरल पदार्थ रखे और खाना भी ताजा होना चाहिए।

क्या बोले सीएमएस जिला अस्पताल
जिला अस्पताल में जो भी मरीज उपचार के लिए पहुंचते है उन्हे बेहतर उपचार दिया जा रहा हैं, अभी गर्मी के कारण मरीजों की ज्यादा भीड़ देखने को मिल रहीं है। अस्पताल में जो भी व्यस्थाएं खराब है उन्हे ठीक कराने के प्रयास किए जा रहे है। अस्पताल आने वाले किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।- डॉ. मदनलाल, सीएमएस जिला अस्पताल।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment