सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri भाजपा सरकार मे पीडितो को मिल रही तत्काल मदद

by morning on | 2025-06-16 16:26:19

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 74


Mainpuri भाजपा सरकार मे पीडितो को मिल रही तत्काल मदद

फोटो परिचय-पीडित महिला को चेक देते अंकुंर अग्निहोत्री, चेयरमैन नेहा तिवारी, प्रतिनिधि आशीष तिवारी


- किसान दुुघर्टना बीमा के तहत पीडितो को दिए गए चेक

Morning City

भोगांव/मैनपुरीविधायक प्रतिनिधि अकुंर अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का ही लक्ष्य है कि पीडित को त्वरित न्याय और मदद मिल सके जिससे पीडित परिवार को अपने जीवन यापन मे परेशानी का सामना न करना पडे।
विधायक प्रतिनिधि अकुर अग्निहोत्री सोमवार को तहसील के सभागार मे आयोजित किसान दुघर्टना बीमा के तहत पीडित परिवारो को चौक बितरित करने के उपरान्त उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार बिना किसी जाति बर्ग के भेदभाव के प्रदेश के लोगो की मदद कर रही है आज सरकार ने किसी भी प्रकार की दुघर्टना के लिये पीडितो को मदद दिये जाने के नये मानक तय किये है जिससे अब पीडितो को मदद के लिये चक्कर नही लगाने पडते है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा, चेयरमैन नेहा तिवारी, प्रतिनिधि आशीष तिवारी, प्रताप राजपूत, सुनील राजपूत, संजय शर्मा, आशू सक्सेना, जितेन्द्र राजपूत, शुभम गुप्ता, भोला लोधी, रितिक भारद्वाज एंव राजस्व कर्मी मौजूद थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment