सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra कैंट स्टेशन से दो साल का बच्चा किडनैप

by morning on | 2025-06-16 16:47:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 219


Agra कैंट स्टेशन से दो साल का बच्चा किडनैप



आगरा कैंट स्टेशन से दो साल का बच्चा किडनैप, ग्वालियर स्टेशन पर आरोपी के साथ देखा गया, जीआरपी टीम रवाना

Morning City

आगराआगरा कैंट रेलवे स्टेशन से रविवार को लापता हुए दो साल के मासूम आर्यन की तलाश में जीआरपी की टीम सक्रिय हो गई है। घटना के कुछ घंटों बाद बच्चा एक संदिग्ध युवक के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज में हरे रंग की शर्ट और काली पैंट पहने युवक को बच्चे को गोद में लेकर प्लेटफॉर्म पर चलते हुए और ओवरब्रिज की ओर जाते हुए देखा गया, जिसके बाद वह ग्वालियर की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़ गया। बच्चे की मां सोनू देवी, जो कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म के पास रहती हैं, ने जब आर्यन को देर तक आसपास न पाकर जीआरपी से संपर्क किया, तो पुलिस हरकत में आ गई। जीआरपी ने तुरंत स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें संदिग्ध की स्पष्ट तस्वीर मिली। इसके बाद जीआरपी आगरा की टीम ग्वालियर रवाना कर दी गई है। ग्वालियर पुलिस को भी सूचना दी गई है और वहां की टीम पूरी तरह अलर्ट है। हालांकि ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि आगरा पुलिस की ओर से उन्हें सीधे तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, फिर भी संदिग्ध युवक और बच्चे की तस्वीर के आधार पर पुलिस सक्रियता के साथ काम कर रही है। फिलहाल बच्चा और आरोपी युवक की तलाश तेज कर दी गई है, ताकि मासूम को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जा सके।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment