सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra तीन को तलाक देने के बाद चौथी पत्नी को बेचने की साजिश

by morning on | 2025-06-16 16:53:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 161


Agra तीन को तलाक देने के बाद चौथी पत्नी को बेचने की साजिश



तीन को तलाक देने के बाद चौथी पत्नी को बेचने की साजिश

आगरा की महिला ने पति पर लगाया मानव तस्करी का आरोप

Morning City

आगरा ताजनगरी की एक नवविवाहिता ने अपने पति पर शादी के बाद धोखा देने, प्रताड़ित करने और मानव तस्करी की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए शाहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में जालौन निवासी फिरोज नामक युवक से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसे पता चला कि यह फिरोज की चौथी शादी है। वह पहले तीन महिलाओं से निकाह कर उन्हें तलाक दे चुका है, लेकिन यह जानकारी उससे छुपाई गई। पीड़िता के अनुसार जब उसने इस झूठ का विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे कमरे में बंद कर दिया गया। महिला को तब और बड़ा झटका लगा जब उसे पता चला कि उसका पति उसे किसी के हाथ बेचने की तैयारी में है। जान बचाने के लिए वह किसी तरह ससुराल से भागकर अपने मायके आगरा पहुंची, जहां परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद महिला ने शाहगंज थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए फिरोज के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और महिला तस्करी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना शाहगंज पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment