सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Aligarh ई रिक्शा चालक ने ट्रैफिक सिपाही के साथ की मारपीट, वर्दी फटी

by morning on | 2025-06-17 15:32:11

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 85


Aligarh ई रिक्शा चालक ने ट्रैफिक सिपाही के साथ की मारपीट,  वर्दी फटी


ई रिक्शा चालक ने ट्रैफिक सिपाही के साथ की मारपीट,  वर्दी फटी 

Morning City

अलीगढ़ । थाना बन्ना देवी क्षेत्र के अंतर्गत माल गोदाम रेलवे रोड पर ई रिक्शा चालक ने ट्रैफिक सिपाही के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में वर्दी पर लगी शोल्डर डोरी टूट गई और सिपाही की वर्दी फट गई। घटना घटित होते ही मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सत्येंद्र शर्मा राहगीर ने जानकारी देते हुए बताया वह मलखान सिंह हॉस्पिटल आया था। मैंने देखा कि दो ई रिक्शा चालक  आपस में लड़ रहे हैं। दोनों आपस में मारपीट कर रहे थे ।ट्रैफिक सिपाही को किसी ने सूचना दी कि ई रिक्शा चालक आपस में लड़ रहे हैं। ट्रैफिक सिपाही ने बीच बचाव करने का प्रयास किया,  जिसमें एक ई रिक्शा चालक ट्रैफिक सिपाही पर हमलावर हो गया। गाली गलौज देते हुए बदतमीजी कर वर्दी फाड़ दी। घटना घटित होते ही सूचना पर कई सिपाही आ गये व मुश्किल  ई रिक्शा चालक पर काबू पाया और सुशील कुमार ट्रैफिक सिपाही को बचाया। ट्रैफिक सिपाही द्वारा थाना बन्नादेवी को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे रसलगंज चौकी प्रभारी  ई रिक्शा चालक को पकड़ कर थाना वन्नादेवी ले गए । ई रिक्शा चालक जैनुद्दीन पुत्र भूरेखा निवासी ग्राम डिगसी थाना लोधा शराब के नशे में बताया गया । ई रिक्शा चालक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment