सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

Mainpuri अलग अलग हादसों में बच्ची सहित तीन की मौत

by morning on | 2025-06-17 16:31:47

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 60


Mainpuri अलग अलग हादसों में बच्ची सहित तीन की मौत

  1. फोटो परिचय-तीनों मृतको के फाइल फोटो।



- कार की टक्कर से बच्ची, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

Morning City

मैनपुरी/किशनी बाजार से घर वापस जा रहे युवकों की बाइक में कार सवार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के दौरान युवकों की मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।
मनोज कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी गांव पलिआ थाना कुर्रा ने थाने आकर बताया कि उसका भाई सन्दीप कुमार सोमवार को गांव के ही वृजेश कुमार पुत्र धर्मपाल धानुक के साथ मोटर साइकिल से रात करीब 8.30 बजे किशनी से गांव आने पर रास्ते में किशनी मैनपुरी रोड देवीगंज वाजार के सामने कटरा समान की तरफ से आ रही पिकअप वाहन के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे भाई सन्दीप कुमार और बृजेश कुमार गंभीर घायल हो गए, इस दौरान पिकअप छोड़कर चालक भाग जाने में सफल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत देखकर उसे पीजीआई सैफई ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान वृजेश की भी मंगलवार में मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है। घटना की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया बड़ी संख्या में लोग रात में ही घटनास्थल पर जमा हो गए थे।

कार की टक्कर से बच्ची की मौत
योगेश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम-डांडेहार ने तहरीर दी कि उनकी पांच वर्षीय पुत्री वर्षा उर्फ राधिका 15. जून को मैनपुरी-किशनी रोड पर स्थित ग्राम डांडेहार के पास अपने खेतों की मेंड पर खेल रही थी, तभी मैनपुरी की तरफ से आ रही टाटा नैक्सन कार के चालक ने अपनी कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुये संतुलन हो दिया। कार उनकी पुत्री को टक्कर मारते हुये खेतों में घुस गई। इस दुर्घटना में उनकी बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए सैफई मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment