सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri शिक्षा विभाग की मेहरवानी से संचालित हो रहा मानकविहीन स्कूल

by morning on | 2025-06-18 15:48:27

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 160


Mainpuri शिक्षा विभाग की मेहरवानी से संचालित हो रहा मानकविहीन स्कूल

फोटो परिचय-मानकविहीन प्रेमादेवी शिक्षा सदन स्कूल।



- मान्यता के मानक पूरे नहीं होने पर भी शिक्षा विभाग ने दे दी गई मान्यता


- अधिवक्ता की आईजीआरएस शिकायत पर शिक्षा अधिकारी ने लगा दी झूठी आख्या


Morning City


मैनपुरी बेवर विकास खंड क्षेत्र के गांव छिनकौरा स्थित प्रेमा देवी शिक्षा सदन स्कूल को प्राथमिक विद्यालय की मान्यता शिक्षा विभाग ने बिना मानक पूरे किए ही प्रदान कर दी, जबकि स्कूल परिसर में कक्ष भी पूरे नहीं थें, न ही छात्राओं के लिए शौचालय की व्यवस्था थी, इसकी शिकायत जब एक अधिवक्ता ने की तो खंड शिक्षा ने जांच की, उन्होने शिकायतकर्ता से संपर्क किए बिना ही शिकायत पर झूठी आख्या लगा दी, जबकि यह विद्यालय मानकों को पूरा नहीं कर रहा है।
बेवर विकास खंड क्षेत्र के गांव छिनकौरा निवासी एड. उत्कर्ष कुमार ने अप्रेल माह में मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर एक शिकायत की थी कि बेवर क्षेत्र के गांव छिनकौरा में प्रेमादेवी शिक्षा सदन स्कूल को शिक्षा विभाग द्वारा मानको को ताक पर रखकर प्राथमिक विद्यालय की मान्यता प्रदान की गई है। इस मान्यता के लिए स्कूल परिसर में कक्ष भी पूरे नहीं है और न ही शौचालय की व्यवस्था है। उन्होने मामले की जांच कराकर मान्यता समाप्त करने की मांग की थी, जिसकी जांच बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी बेवर को सौंपी गई।

बीईओ ने नहीं किया स्थलीय निरीक्षण
शिकायतकर्ता ने एक बार फिर मामले की शिकायत डीएम से करते हुए कहा है कि खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपने के बाद उन्होने स्कूल का स्थलीय निरीक्षण न करके न ही शिकायतकर्ता से संपर्क किया और स्कूल के प्रबंधक से संपर्क करने के बाद गलत जांच करते हुए शिकायत पर झूठी आख्या लगा दी, जबकि स्कूल मान्यता के मानक पूरे नहीं कर रहा है। फिर भी शिक्षा विभाग स्कूल पर मेहरवानी कर रहा है।

गलत जांच करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ता ने डीएम से मांग की है, इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएं साथ ही शिक्षा विभाग के जिन अधिकारियों ने गलत जांच दिखाकर झूठी आख्या लगाई है। उनपर भी कार्रवाई की जाएं। क्यों कि उन्होने भी शिक्षा विभाग को गुमराह किया है।

क्या बोले बेसिक शिक्षा मंत्री
मैनपुरी के बेवर में विद्यालय को मानको को ताक पर रखकर प्राथमिक विद्यालय की मान्यता प्रदान करने के मामले की जानकारी नहीं है, साथ ही शिकायत पर झूठी आख्या लगाने की भी जानकारी नहीं है। इस मामले की जांच कराने के आदेश देकर जांच कराई जाएगी, जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उनके अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी, अगर स्कूल मान्यता के मानक पूरे नही करता है तो मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई कराई जाएगी।- संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री लखनऊ।


फोटो परिचय-संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment