सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Hathras बहन की शादी से दो दिन पूर्व भाई की दर्दनाक मौत

by morning on | 2025-06-19 16:57:49 Last Updated by morning on2025-07-19 18:26:40

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 92


Hathras  बहन की शादी से दो दिन पूर्व भाई की दर्दनाक मौत

फोटो -फाइल फोटो अमित

बहन की शादी से दो दिन पूर्व भाई की दर्दनाक मौत

Morning City

हाथरस गांव विजैया नगला में बहन की डोली उठने से दो दिन पूर्व भाई की अर्थी उठ गई। जिससे खुशी का माहौल मातम में बदल गया। युवक की मौत से जहां परिजन सदमें में है वहीं गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 जानकारी के अनुसार सासनी के  गांव नगला विजैया निवासी ओमप्रकाश की पुत्री की दिनांक बाइस जून को शादी होनी थी। ओमप्रकाश का करीब बीस वर्षीय पुत्र अमित नोयडा की एक कंपनी में काम करता है जो अपनी बहन की शादी में जिसमें शामिल होने अपने गांव आया था। बताते हैं कि अमित आज सुबह चाय के साथ खाने हेतु बिस्कुट आदि लेने गांव की ही दुकान पर गया था। जहां से लौटते वक्त रास्ते में पड़ी कीचड़ से बचने के लिए दूसरी ओर चला तो दूसरी ओर के मकान का छज्जा गिर गया। जिसके नीचे दबने से वह बुरी तरह घायल हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों का हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने ही छज्जे के मलवे से अमित को निकाला तब तक अमित की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसका देर शाम परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। अमित की मौत से परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment