सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras बीएसए कार्यालय से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

by morning on | 2025-06-19 17:04:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 49


Hathras बीएसए कार्यालय से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

फोटो -गिरफ्त में अभियुक्त 


बीएसए कार्यालय से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Morning City

हाथरस थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए 1 चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी  हुआ 1 लैपटॉप बरामद किया है।।
पुलिस के मुताबिक गत 18 फरवरी  को खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय आलोक प्रताप श्रीवास्तव द्वारा थाना हाथरस गेट पर पर सूचना दी कि  17 फरवरी को संजय नागर पुत्र स्व. मोरमुकुट निवासी सीयल खेडा नई बस्ती हाल निवासी जागेश्वर स्कूल के पास विद्यापति नगर ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से 1 लेपटॉप  चोरी कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना का खुलासा करने व घटना करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए सूचना पर कार्यवाही करते हुए रमनपुर रोड पुस्तकालय के पास से उक्त आरोपी  को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 लेपटॉप बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी मय टीम थाना हाथरस गेट शामिल थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment