सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धोखाधड़ी से करते थें ठगी

by morning on | 2025-06-19 17:11:19

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 135


Mainpuri ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धोखाधड़ी से करते थें ठगी

फोटो परिचय- प्रेसवार्ता में जानकारी देते एएसपी सिटी अरुण कुमार।



- तीन गिरफ्तार, एटीएम और लैपटॉप आदि सामान बरामद

Morning City

मैनपुरीपुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंकुश यादव, शिमव यादव और अरुण यादव को गिरफ्तार किया गया है।
एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गरीब लोगों को लालच देकर उनके दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवाते थे। वे खातों की पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे। आरोपी बिना पंजीकरण वाले मोबाइल गेमों का इस्तेमाल करते थे। वे सेलेब्रिटी की तस्वीरों के साथ अपना लिंक शेयर करते थे। शुरुआत में कम पैसों के निवेश पर लोगों को जीतने देते थे। इससे लोग बड़ी रकम लगाने के लिए प्रेरित होते थे। बड़ी रकम निवेश करने पर वे लोगों को हरा देते थे। ठगी की रकम को अवैध बैंक खातों में जमा करवाते थे। फिर यूपीआई और एटीएम के जरिए पैसे निकाल लेते थे।

ठगी की रकम को आपस में बांटते थे
गिरफ्तार हुए ठगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिवम व अरूण द्वारा लोगो को गुमराह करके बैंक खाते खुलवाये जाते थे। अंकुश द्वारा नोएडा में किराये पर लिये गये फ्लैट में रहकर ऑनलाइन गेम खिलाता था, और लोगो से धोखाधड़ी कर ली गयी धनराशि को गलत तरीके से खुलवाए गये बैंक खातो में डलवाता था। जिसके बाद हम लोग एटीएम, यूपीआई एवं अन्य तरीको से धनराशि को निकाल कर आपस में बाट लेते थे। हमारे द्वारा यह कार्य पिछले 02 वर्षों से किया जा रहा है तथा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर धनराशि की गयी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

ठगों के खातों से लाखों रुपए का लेनदेन
पकड़े गए ठगों के पास से 7 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड एक लैपटॉप अन्य सामान बरामद हुआ है। ठगों की बैंक डिटेल निकाली गई तो जानकारी हुई उनके खातों से लाखों रुपए का लेन-देन किया गया है। इनके द्वारा खाते कई प्रदेशों में संचालित हो रहे है। ठगों द्वारा 40 बैंक खातें खुलवाये गये है, जिनमें से 06 बैंक खातों को छोड़कर शेष बैंक खातो को ऑनलाइन शिकायतों के कम में बैंको द्वारा फ्रीज किया गया है।

ठगों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा
खाता धारकों के संबंध में जानकारी करने के दौरान खाताधारक रामदुलारे शर्मा पुत्र श्री केशव शर्मा पंजाबी कालौनी थाना कोतवाली मैनपुरी द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी वह मजदूरी पर टाइल लगाने का काम करता है उसके द्वारा अरूण के फूफा के घर पर टाइल लगाने का काम किया था। उसी समय अरूण से जान पहचान हो गयी। अरूण द्वारा मुझे गुमराह करके भारतीय स्टेट बैंक में साथ जाकर खाता खुलवाया और बैंक खाते से सम्बन्धित पासबुक, चेक बुक व एटीएम कार्ड ले लिये थे। जिसमें कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment