सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य आपदा प्रबंधन

Mainpuri करहल में रेलवे अंडरपास में पानी भरने से आवागमन बाधित

by morning on | 2025-06-19 17:26:53

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 67


Mainpuri करहल में रेलवे अंडरपास में पानी भरने से आवागमन बाधित

फोटो परिचय-रेलवे अंडरपास में भरा हुआ पानी।



- ग्रामीणों का कहना पुरानी समस्या है अंडरपास में पानी भरना

Morning City

मैनपुरी करहल कस्वा के ककवाई अंडरपास में गुरुवार को हुई बारिश का पानी भर गया। इससे ककवाई सहित आधा दर्जन गांवों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पुरानी है। अंडरपास के निर्माण के बाद से ही यहां पानी भरा रहता है। बारिश के दिनों में समस्या गंभीर हो जाती है।
करहल क्षेत्र के गांव कुतबपुर नसीरपुर की प्रधान गुंजन यादव ने बताया कि गांव ककवाई को जाने वाले मार्ग पर स्थित इस रेलवे अंडरपास में जलभराव के कारण ककवाई, नगला कूंड़, हरवाई, नगला परमाई और वनकटिया जैसे गांवों के निवासियों का दैनिक जीवन आवागमन ठप होने से प्रभावित हो गया है। अंडरपास में पानी भरने के कारण उन्हें लंबा चक्कर लगाकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। लंबे समय से समाधान की मांग की जा रही है। मगर, कोई स्थायी समाधान नहीं निकल हो पाया है। समाजसेवी विवेक पांडेय ने इस संबंध में रेलमंत्री से भी शिकायत की थी, जिसके बाद रेलवे ने कुछ कार्य भी करवाए थे, लेकिन जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है।

उपचुनाव में मतदान बहिष्कार का किया था ऐलान
रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए करहल विधानसभा उपचुनाव 2024 के दौरान मतदान बहिष्कार का भी ऐलान किया था। ग्रामीणों ने अपने गांवों में मतदान न करने के पोस्टर लगा दिए थे। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने वोट डाले थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।


Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment