सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Alighar प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने किया योगाभ्यास, दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

by morning on | 2025-06-21 16:52:52 Last Updated by morning on2025-07-17 19:32:34

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 108


Alighar  प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने किया योगाभ्यास, दिया स्वस्थ जीवन का संदेश



“योगा फॉर वन अर्थ-वन हेल्थ” की थीम पर मना 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

योग केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि विश्व एकता का भी माध्यम- प्रभारी मंत्री 

Morning City

अलीगढ़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11वें पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि यह विश्व एकता और शांती की स्थापना का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज के दिन मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मंच से संपूर्ण विश्व को यह संदेश दिया है कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है जो समग्र मानवता को जोड़ती है।

 मंत्री जी ने कहा कि योग कोई नवीन परंपरा नहीं है, बल्कि इसकी जड़ें भारतीय संस्कृति में साढ़े पांच हजार वर्षों से भी अधिक पुरानी हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के छठवें अध्याय में योग का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए इसे इंद्रियों को संयमित करने का माध्यम बताया है। योग के बिना न तो आत्मिक शांति संभव है, न ही भौतिक और आध्यात्मिक उन्नति।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाभारत के कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण ने युद्धभूमि में अर्जुन को योग का संदेश दिया, वह इस बात का प्रमाण है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी योग का मार्ग ही समाधान का मार्ग है। सांसारिक इच्छाओं को वश में करने और संतुलित जीवन जीने का सर्वाेत्तम उपाय योग है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि एक समय ऐसा भी आया जब योग समाज से लगभग विलुप्त हो चला था, परंतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आज योग वैश्विक स्तर पर एक आंदोलन बन गया है। भारत की सभ्यता और संस्कृति को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने में योग ने अभूतपूर्व भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का विषय है कि जब दुनिया के अनेक देश भारत की संस्कृति को स्वीकारते हुए योग के माध्यम से एकता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने सभी योग प्रशिक्षकों, प्रतिभागियों एवं उपस्थितजनों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि योग केवल एक दिन का उत्सव न होकर प्रत्येक दिन की दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनपद प्रभारी मंत्री को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह,  एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौधरी ऋषिपाल सिंह,  प्रो0 तारिक मंसूर, भाजपा जिलाध्यक्ष  कृष्णपाल सिंह, उपाध्यक्ष ब्रज प्रान्त ठाकुर श्योराज सिंह, विधायक खैर  सुरेंद्र दिलेर, विधायक छर्रा ठाकुर रवींद्र पाल सिंह, विधायक इगलास  राजकुमार सहयोगी, महापौर  प्रशांत सिंघल,  जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा, पतंजलि अध्यक्ष रवि करन आर्य, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष  धर्मवीर लोधी, महानगर अध्यक्ष ई0 राजीव शर्मा, महानगर किसान मोर्चा अध्यक्ष  विक्रम सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट जर स्वागत किया गया।

योगा आयोजन के दौरान शासन से भेजे गए नोडल अधिकारी प्रबंधक जल निगम नगरीय आर0के0 पांडेय, डीएम संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, सीएमओ डॉ नीरज त्यागी, नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ0 नरेंद्र कुमार, डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना, डीडीओ आलोक आर्य, डीपीआरओ, डीपीओ, डीएफओ, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, डीआईओएस, बीएसए, जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पौधा भी रोपित किया। योगा समारोह का संचालन नीतू सारस्वत द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मधुमेह, रक्तचाप जाँच शिविर भी लगाया गया, जहाँ लोगों के अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।

इस बार योगा कार्यक्रम की थीम “योगा फॉर वन अर्थ-वन हेल्थ” रही, जिसमें योग प्रशिक्षकों शिवा पाठक एवं अन्य द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को सुदृढ़ करते हुए योग की विविध क्रियाएं कराई गईं। सभी उपस्थित जनों ने समवेत रूप से आसनों का अभ्यास कर योग के महत्व को आत्मसात किया। पतंजलि परिवार का भरपूर सहयोग रहा। महानगर अध्यक्ष रवि कर आर्य अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। मुख्य रूप से डॉ0 एस.के. वार्ष्णेय, संजय शर्मा, धीरज आर्य, फाल्गुनी, मधु गुप्ता, सौदान सिंह, प्रेमपाल सिंह आर्य, रेखा वार्ष्णेय, देव वर्मा, हजारीलाल आर्य, देवराज आर्य, पवन महेश्वरी उपस्थित रहे। आर्य समाज एवं आर्यवीर दल संगठन के लोग भी उपस्थित रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment