सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri मानक के अनुसार नहीं हो रहा सीसी मार्ग का निर्माण

by morning on | 2025-06-21 17:22:16

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 145


Mainpuri मानक के अनुसार नहीं हो रहा सीसी मार्ग का निर्माण

फोटो परिचय-मानकबिहीन सीसी मार्ग का निर्माण।


- ग्रामीणों ने डीएम ने शिकायत करके ग्राम प्रधान पर लगाए आरोप

Morning City

मैनपुरी। बेवर विकास खंड व भोगांव तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसराजपुर के मजरा नगला खरा में ग्राम प्रधान द्वारा बनवाएं जा रहे सीसी मार्ग पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े करना शुरु कर दिए है। ग्रामीणों का आरोप है कि सीसी मार्ग का निर्माण ग्राम प्रधान मानक के अनुसार नहीं करा रहा है। आरोप है कि निर्माण कराते समय मार्ग में दो साइड नाली न बनाकर केवल एक साइड नाली बनाई जा रहीं है।


विकास खंड बेवर व तहसील भोगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसराजपुर के मजरा नगला खरा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र महाराम सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव नगला खरा में सीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। आरोप है कि इस मार्ग के निर्माण में प्रधान द्वारा दोनो साइड नाली न बनाकर केवल एक साइड नाली बनाई जा रहीं है। पुष्पेन्द्र का आरोप है कि सीसी रोड का निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा है। उनका कहना है कि एक तरफ हरिजन बस्ती व दूसरी साइड लोधी बस्ती होने के चलते ग्राम प्रधान भेदभाव के तहत सीसी मार्ग का निर्माण करा रहा है।

ईटों के ऊपर ही बिछा दिया सीसी मार्ग
पुष्पेन्द्र का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा सीसी मार्ग का निर्माण ईटो के खरंजा पर केवल एक इंच आरसीसी डालकर कराया जा रहा है। जाति के चलते ग्राम प्रधान भेदभाव कर रहा है। आरोप है कि प्रधान मार्ग के निर्माण में घटिया सामिग्री का प्रयोग कर रहा है। ग्रामीण पुष्पेन्द्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सूबेदार सिंह, राजेश कुमार, जसबंत सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि ने मामले की शिकायत डीएम से की है।

क्या बोले डीएम मैनपुरी
भोगांव के गांव नगला खरा में ग्राम प्रधान द्वारा सीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। अगर सीसी मार्ग का निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराया जा रहा हैं, इस मामले में अगर शिकायत की गई है तो शिकायत को जांच के लिए भेज दिया गया हैं, जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अंजनी कुमार सिंह, डीएम मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment