सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बाबू कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का किया अनावरण

by morning on | 2025-04-11 18:19:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 148


 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बाबू कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का किया अनावरण

Morning City

मैनपुरी - पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, भोगांव रेलवे क्रॉसिंग के निकट श्रद्धेय बाबू कल्याण सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण, पार्क का लोकार्पण करने एवं ग्राम पनवाह में रू. 219.29 लाख की लागत से कालसेन देव मंदिर के पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करने के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू जी कल्याण सिंह में अद्ध्भुत नेतृत्व क्षमता थी, बाबू जी ने तमाम लोगों को राजनीति में आगे बढ़ाने में सहायता की, आज वह हमारे बीच में नहीं है, उनकी यादें हमेशा हमारे मन-मस्तिष्क में रहेंगी, उनकी आदम कद प्रतिमा का अनावरण क्षेत्र के लोगों को हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा, सांस्कृतिक विभाग द्वारा रू. 19 लाख 75 हजार की लागत से प्रतिमा स्थापित करायी गयी है, बाबू जी के अंत्येष्टि स्थल नरौरा में रू. 09 करोड़ की लागत से एक भव्य-दिव्य पार्क, प्रतिमा का ऑगणन, प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है, अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने के कारण कार्य अभी प्रारंभ नहीं हो सका है, शीघ्र ही एन.ओ.सी. प्राप्त कर नरोरा में भी अंत्येष्टि स्थल पर भव्य-दिव्य पार्क, प्रतिमा स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल, उत्तरांचल, बुंदेलखंड, बृज से बाबूजी के अनुयाईयों के तमाम प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, बाबूजी के अनुयायी निराश नहीं होंगे, उनके क्षेत्र में भी संस्कृति विभाग के माध्यम से बाबू जी की प्रतिमा स्थापित कराने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, विकास की इस दौड़ से मैनपुरी भी अछूता नहीं रहेगा, हम सब मिलकर जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, जनपद में तमाम विकास की योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हो रही हैं।

सांसद उन्नाव स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि भोगांव क्षेत्र से मेरा काफी पुराना नाता है, इस क्षेत्र ने मुझे 03 बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का महामंत्र विकास ही विरासत है, हमें सड़कें, मेडिकल कॉलेज, ऐम्स, बिजली, पानी, मकान भी चाहिए लेकिन विरासत को जीवित रखने के लिए भी कार्य करने होंगे, आज उसी विरासत को जिन्दा रखने के लिए बाबू कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण हुआ है। पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया ने कहा कि बाबूजी ने अपने समाज के साथ-साथ सभी समाज, वर्ग के लोगों को एक धागे में पिरोने का कार्य किया, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चरम सीमा पर पहुंचाने का कार्य किया, बाबूजी ने जो कहा वह किया, उनकी प्रशासनिक क्षमता अद्भुत थी, तमाम आई.ए.एस., आई.पी.एस. अधिकारी आज भी उनकी कार्यशैली की चर्चा करते हैं।

पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि बाबू जी कल्याण सिंह एक नाम नहीं बल्कि एक विचार थे, उन्होने ही मुझे बीजेपी का कार्यकर्ता बनाया और 1991 मंे लोकसभा का टिकिट भी मुझे उन्होने ही दिलाया और मेरे प्रचार में भी जनपद आकर मेरे पक्ष में सभा, रैली कीं, लेकिन दुर्भाग्य से मात्र 11 हजार वोट से मैं चुनाव हार गया, जब बाबू जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, तब में उनसे लखनऊ मिलने गया तो उन्होने कहा कि तुम बहुत कम वोटों से हारे हो, तुम हमेशा मेरे लिये सांसद ही रहोगे और मुझे हमेशा सांसद ही कहते थे, मुझे बहुत ही स्नेह और प्रेम देते थे। उन्होने कहा कि जब बाबू जी के देहांत के उपरांत भोगांव में शोक-सभा आयोजित हुयी तो मैंने घोषण की थी कि भोगांव में बाबू जी की विशाल प्रतिमा स्थापित करायी जायेगी और आज मुझे प्रसन्नता है कि बाबू जी का नाम सदियों तक याद रखा जायेगा, जब इतिहास में राम मंदिर का नाम आयेगा, तो उसमें लिखा जायेगा कि उन्होने राम मंदिर के खातिर अपनी कुर्सी को त्याग दिया, आगे आने वाली पीढ़ियां इस पार्क में आयेंगी, पार्क में रैलियां, जनसभाएं होंगी, रैलियों में जन-प्रतिनिधि पहुंचेंगे और बाबू जी की प्रतिमा के सामने शीश झुकाकर नमन करेंगे। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि आप सबके आशीर्वाद से मुझे इस क्षेत्र का 02 बार से प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है, वर्ष 2022 का निर्वाचन थोड़ा सा कठिन था, तब मैंने बाबू जी कल्याण सिंह के बेटे राजू भईया से अपने पक्ष में प्रचार करने का अनुरोध किया और उन्होने मेरा अनुरोध स्वीकार कर मेरे पक्ष में जनसभा कीं और मैं पुनः विजयी हुआ।

सांसद फर्रूखाबाद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, विधायक कासगंज, मारहरा, अमंापुर, डिबाई देवेन्द्र सिंह राजपूत, वीरेन्द्र सिंह लोधी, हरिओम वर्मा, सी.पी. सिंह लोधी, पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, नगर पंचायत भोगांव नेहा तिवारी, ब्लॉक प्रमुख मुनेष चौहान, सत्यपाल यादव, कश्मीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, राहुल चतुर्वेदी, शिवदत्त भदौरिया, अरविंद तोमर, उदय चौहान, रमाकर तिवारी, सुमित चौहान, साहब सिंह लोधी, अमित गुप्ता, अध्यक्ष आशीष तिवारी सहित अन्य जन-प्रतिनिधियांे के अलावा जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन कलक्टर सिंह राजपूत ने किया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment