सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Hathras समोसा में निकली छिपकली युवक हुआ बीमार

by morning on | 2025-06-24 15:49:29

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 457


Hathras समोसा में निकली छिपकली युवक  हुआ बीमार

फोटो -समोसे में छिपकली दिखाता युवक 

समोसा में निकली छिपकली युवक हुआ बीमार

Morning City

 हाथरस। कस्बा के एक मिष्ठान भंडार से खाने के लिए समोसा लेकर आए किशोर की समोसा खाकर हालत बिगड गई। जिसका उपचार सीएचसी में कराया है।
मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार गंदा नाले के निकट रहने वाले मुन्ना लाल का पुत्र सलमान दोपहर को भूख लगने के कारण आगरा अलीगढ रोड स्थित पुरानी सब्जी मंडी में हाथरस मिष्ठान भंडार के यहां से एक समोसा खरीदकर लाया और वहीं खाने लगा। समोसे का कुछ भाग जब सलमान उर्फ अली ने खा लिया तो उसमें उसे मरी हुई छिपकली दिखाई दी। जिसे देखकर वह बेहोश हो गया। यह देखकर वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और बेहोश पडे सलमान उर्फ अली को उपचार के लिए लोगों की मदद से सीएचसी भिजवाया। वहीं परिजनों को भी अवगत करा दिया गया, खबर पाते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये और हलवाई की दुकान पर हंगामा करने लगे। तब मौजूद पुलिस और सभ्रांत लोगों ने उन्हें समझाबुझाकर शांत कर दिया। उपचार के बाद तबियत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने उसे छुट्टी देकर घर भेज दिया।


फोटो -बीमार युवक को देखता पुलिसकर्मी 

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment