सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Mainpuri जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत

by morning on | 2025-06-24 15:59:51

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 129


Mainpuri जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत

फोटो परिचय-सड़क पर हंगामा करते हुए परिजन व अन्य।



- शव सड़क पर रखकर परिजनो ने काटा हंगामा, डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही के लगाए आरोप


- सिजेरियन प्रसव के बाद शुरु हो गया था रक्त़त्राव, कुछ ही देर बाद हो गई प्रसूता की मौत

Morning City

मैनपुरी कोतवाली सदर क्षेत्र में कचहरी रोड स्थित संचालित सतीश नर्सिग होम पर मंगलवार की सुबह सिजेरियन प्रसव के बाद जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। परिजनो को जानकारी मिलते ही उन्होने हंगामा शुरू कर प्रसूता का शव सड़क पर रख दिया और डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे सीओ सिटी ने गुस्साए परिजनो को शांत कराया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

कोतवाली सदर क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित गांव धारऊ निवासी सोल्जर कुमार की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी गर्भवती थीं। लक्ष्मीदेवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने सोमवार की रात्रि उन्हें कोतवाली सदर क्षेत्र के कचहरी रोड पर संचालित सतीश नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार सुबह आठ बजे डाक्टर और स्टाफ द्वारा लक्ष्मी का सिजेरियन प्रसव कराया गया तो उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। प्रसव के कुछ देर बाद ही लक्ष्मी की अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हालत बिगड़ने लगी तो स्टाफ ने परिजनो से लक्ष्मी को कहीं और भर्ती कराने की बात कही, लेकिन इस बीच साढ़े आठ बजे के करीब उनकी मौत हो गई। लक्ष्मी के मौत की जानकारी होते ही गुस्साए परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया। शव सड़क पर रखकर प्रसव कराने में लापरवाही का आरोप लगाकर डाक्टर और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां गुस्साए परिजनों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव पोस्टमॉर्टम को भिजवाया है।

सीएमओ नहीं उठाते सीयूजी नंबर
शासन की तरफ से कई विभागों में सीयूूजी नंबर जारी किए गए है। इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन विभागों में सीयूजी नंबर जारी किए है। उन विभागों के अफसरो को सीयूजी नंबर पर आई हुई कॉल अवश्य उठानी पड़ेगी, नहीं उठाने पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के भी निर्देश दिए है। मैनपुरी के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ को भी शासन की तरफ से सीयूजी नंबर दिया गया है। प्रसूता की मौत के बाद जब जानकारी लेने की कोशिश की गई तो सीएमओ ने सीयूजी नंबर पर कॉल उठाना उचित नहीं समझा। स्वास्थ्य विभाग के मामलों में जानकारी करने के लिए सीएमओ के पास कॉल करो तो वह कॉल नहीं उठाते है।

क्या बोले डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री
मैनपुरी में निजी नर्सिग होम पर प्रसूता की मौत हो जाने का मामला संज्ञान में नहीं है। इस मामले में जानकारी करके मामले की जांच कराने के आदेश दिए जायेंगे, जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।- बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ।

तहरीर मिलने पर वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी
एक नर्सिग होम पर प्रसूता के मौत की जानकारी मिली थी, पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। मृतका के पति द्वारा नर्सिंग होम के डाक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।- संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी मैनपुरी।


फोटो परिचय-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment