सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Agra मोक्षधाम के सामने सुबह 6 बजे से बिक रही शराब, आबकारी विभाग बना मौन दर्शक

by morning on | 2025-06-24 17:21:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 208


Agra मोक्षधाम के सामने सुबह 6 बजे से बिक रही शराब, आबकारी विभाग बना मौन दर्शक


शराब माफियाओं के आगे बेबस आबकारी विभाग, पुलिस पकड़ रही नशेड़ी, ठेकेदार पर नहीं लग रही लगाम

मोक्षधाम के सामने सुबह 6 बजे से बिक रही शराब, आबकारी विभाग बना मौन दर्शक–आगरा पुलिस सड़कों पर भर रही शर्म का बोझ

मोक्षधाम के सामने सुबह 6 बजे से बिक रही देशी शराब, आबकारी विभाग की लापरवाही से कानून व्यवस्था पर संकट

पुलिस सड़क पर शराबियों को पकड़ रही, ठेकेदार नियम तोड़कर सुबह-सुबह परोस रहे नशा

Morning City

आगरा शहर की धार्मिक आस्था से जुड़े स्थलों के सामने देशी शराब की अवैध बिक्री ने प्रशासनिक उदासीनता की पोल खोल दी है। बल्केश्वर मोक्षधाम के सामने संचालित देशी शराब का ठेका सुबह 6 बजे से ही शराब परोस रहा है, जबकि सरकारी नियमों के मुताबिक शराब बिक्री का समय सुबह 10 बजे तय है। इससे न केवल धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि सामाजिक माहौल भी बिगड़ रहा है। बल्केश्वर शहर का प्रमुख श्मशान स्थल है, जहां प्रतिदिन दर्जनों शवों का अंतिम संस्कार होता है। यहां आने वाले शोकाकुल परिजनों को सुबह-सुबह जब ठेके पर शराबियों की भीड़ दिखाई देती है, तो उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। ठेके के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासी भी लंबे समय से इस अव्यवस्था से परेशान हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर अब तक न तो आबकारी विभाग ने कार्रवाई की और न ही ठेका शिफ्ट कराया गया।

दूसरी ओर आगरा पुलिस इन दिनों सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। हर रोज 50 से 100 शराबियों को पकड़कर थानों में लाया जा रहा है, जहां उनसे भविष्य में खुले में शराब न पीने की शपथ दिलाई जा रही है। लेकिन जिस तरह से शराब ठेकेदार नियमों को तोड़कर तय समय से पहले शराब बेच रहे हैं, उससे पुलिस की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी अनियमितता संभव नहीं है। अधिकारियों की चुप्पी और ठेकेदारों की मनमानी इस बात का प्रमाण है कि व्यवस्था जानबूझकर बिगाड़ दी गई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए शराबियों में से अधिकांश ऐसे होते हैं जो सुबह के समय ही ठेके से शराब खरीदकर खुले में बैठ जाते हैं। कुछ तो मोक्षधाम की दीवार से सटकर ही नशे में झूमते देखे जा सकते हैं।

यह ठेका धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों के पास शराब बिक्री पर लगे प्रतिबंध का खुला उल्लंघन करता है, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते आज तक इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। आबकारी अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने या लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ठेकेदारों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। शहरवासियों ने आबकारी विभाग से मांग की है कि ऐसे नियम तोड़ने वाले ठेकों का लाइसेंस तत्काल रद्द किया जाए और धार्मिक स्थलों के पास से शराब ठेके हटाए जाएं। साथ ही सुबह या रात के समय तय सीमा से बाहर शराब बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई हो। जब तक ठेकों पर नियंत्रण नहीं होगा, तब तक पुलिस का सड़क पर चलाया जा रहा अभियान पूरी तरह कारगर नहीं हो पाएगा। बल्केश्वर के व्यापारियों, निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन की राह पकड़ेंगे। अब समय आ गया है कि आबकारी विभाग अपनी जिम्मेदारी समझे और शराब माफिया के खिलाफ वह सख्ती दिखाए जिसकी इस शहर को जरूरत है। वरना सड़क पर पुलिस शपथ दिलाती रहेगी और दूसरी तरफ ठेकेदार सुबह-सुबह नशा परोसते रहेंगे।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment