सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Aligarh पेट्रोल पंप पर जन सुविधाएं नदारद , पेट्रोल पंप मालिक भर रहे अपनी जेब

by morning on | 2025-06-25 14:09:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 54


Aligarh पेट्रोल पंप पर जन सुविधाएं नदारद , पेट्रोल पंप मालिक भर रहे अपनी जेब

फोटो


पेट्रोल पंप पर जन सुविधाएं नदारद , पेट्रोल पंप मालिक भर रहे अपनी जेब

Morning City

अलीगढ़ पेट्रोल पंप खोलने की नियमावली के अनुसार पेट्रोल पंप पर जन सुविधाओं का होना अत्यधिक जरूरी है। जिनमें शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा, पार्किंग सुविधा और वाहन में हवा भरने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए , किंतु आजकल शत प्रतिशत पेट्रोल पंप पर यह सभी सुविधाएं नदारद मिलती हैं। यदि शौचालय की सुविधा होगी तो पानी और साबुन की व्यवस्था नहीं होगी, यदि स्वास्थ्य सुविधा होगी तो उसमें जरूरी सामान नहीं मिलेगा और हवा की सुविधा के तो कहने ही क्या है, पेट्रोल पंप मालिकों ने अपने पेट्रोल पंप से हवा की सुविधा को बंद करके पेट्रोल पंप के आसपास या बाहर ही टायर पंचर की दुकान खुलवा दी हैं, जिनसे पेट्रोल पंप मालिक रकम भी वसूलते हैं , और जिन जन सुविधाओं का फायदा उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए उन्हीं उपभोक्ताओं से उगाही की जाती है। जो हवा पेट्रोल पंप पर फ्री में डाली जाती है और निर्देश भी है। वही इस हवा को बराबर चल रही टायर पंचर की दुकान से डलवाने पर दस रुपए का शुल्क वसूला जाता है । इसके अलावा अधिकांश पेट्रोल पंप पर दिव्यांग शौचालय न के बराबर है और संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान न देकर कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment