सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri मार्गो के किनारे अतिक्रमण करने वालों से बसूले जुर्माना

by morning on | 2025-06-25 17:21:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 103


Mainpuri मार्गो के किनारे अतिक्रमण करने वालों से बसूले जुर्माना

फोटो परिचय-अतिक्रमण हटवाते हुए डीएम अंजनी कुमार सिंह।



- डीएम ने मैनपुरी में जेल चौराहे से हटवाया अतिक्रमण

Morning City

मैनपुरी डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार की दोपहर जेल चौराहे से लेकर ईसन नदी चौराहे तक अपनी देख-रेख में मुख्य मार्ग के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क के किनारे जिन दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है, उन्हें चिन्हित कर उन पर जुर्माना वसूला जाए, बुधवार की शांय तक सड़क के दोनों ओर कहीं भी स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण न रहे।

डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी नगर के मुख्य मार्गों के किनारे किए गए स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण को हटाए जाने में संबंधित अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण के कारण जल निकासी भी अवरुद्ध हो रही है, जेल चौराहे से लेकर ईसन नदी कुरावली रोड मोड तक जल-भराव की स्थिति बनी हुई है, जिस कारण आम-जन को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान सड़क के किनारे रख नाले को बंद किया गया है, कुछ भवन स्वामियों द्वारा घर के सामने पशु बांधकर अवरोध पैदा किया गया है।

घर के सामने भैंस बांधकर किया अतिक्रमण
 रामकुमार पुत्र सरदार सिंह द्वारा अपने घर के सामने 04-05 भैंस बांधकर नाली को बंद किया गया है जबकि शैली टेंट हाउस, निराला हार्डवेयर के स्वामी गीतम सिंह, सुंदरम हार्डवेयर एंड दरवाजा, पूजा फर्नीचर के राम निवास, श्याम फर्नीचर, शिशुपाल सीमेंट एजेंसी, स्टार ट्रेडर्स के स्वामी प्रवीण कुमार के द्वारा अपनी दुकानों के सामने शटरिंग, टेंट का सामान, लोहे के दरवाजे, ग्रिल आदि रखकर मुख्य रोड तक कब्जा कर लिया साथ ही सड़क के किनारे स्थाई, अस्थायी अतिक्रमण कर मार्ग को अवरोध किया है, जिस पर उन्होंने संबंधित के विरुद्ध भारी जुर्माना लगाकर वसूली करने एवं आज सायं तक अतिक्रमण हटाकर मार्ग को साफ कराकर नाला चालू कराए जाने का निर्देश दिये।

अतिक्रमण के कारण लोग हो रहे परेशान
डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्य मार्गों पर अनाधिकृत अतिक्रमण के कारण आमजन को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण इस ओर ध्यान दें, नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित कर मुख्य मार्गों के किनारे किए गए अनाधिकृत आक्रमण को प्राथमिकता पर हटवाएं साथ ही अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।

कार्रवाई के दौरान यह रहे मौजूद
इस दौरान एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण एके अरूण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश, अनिल कुमार सक्सैना, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment